23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब न्यूजीलैंड के लिए खेलेगा ये भारतीय क्रिकेटर, अफ्रीकी दौरे पर टीम में शामिल

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने भारत में जन्में सलामी बल्लेबाज जीत रावल को जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के आगामी चार टेस्ट के दौरे के लिये आज टीम में चुना. रावल 16 सदस्यीय टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. टीम में भारत में जन्में स्पिनर ईश सोढी की भी […]

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने भारत में जन्में सलामी बल्लेबाज जीत रावल को जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के आगामी चार टेस्ट के दौरे के लिये आज टीम में चुना. रावल 16 सदस्यीय टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

टीम में भारत में जन्में स्पिनर ईश सोढी की भी दो साल बाद वापसी हुई है. सत्ताईस वर्षीय रावल भारत में जूनियर खिलाड़ी थे और 2004 में अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड बस गये थे. रावल की सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिये प्रतिस्पर्धा मार्टिन गुप्टिल और टाम लाथम से होगी.

न्यूजीलैंड की टीम हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी जो क्रमश: 29 जुलाई और छह अगस्त से शुरू होंगे. इसके बाद टीम डरबन और सेंचुरियन में टेस्ट खेलने के लिये दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी जो 19 और 27 अगस्त से शुरू होंगे.

न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार है :

केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, मार्क क्रेग, मार्टिन गुप्टिल, मैट हैनरी, टाम लाथम, हेनरी निकोलस, ल्यूक रोंची, जीत रावल, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रास टेलर, नील वागनर, बी जे वाटलिंग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें