मुंबई : खराब फार्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में कल यहां आक्रामक बल्लेबाजों से सजी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से खेलेगी. आस्ट्रेलिया के घायल तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गैर मौजूदगी में आरसीबी की गेंदबाजी कमजोर लग रही है. वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री भी टी20 विश्व कप के दौरान लगी चोट के कारण अभी तक एक भी मैच नहीं खेल सके हैं. मुंबई इंडियंस और आरसीबी के मुकाबले 2008 से अभी तक काफी रोमांचक रहे हैं. मुंबई ने इनमें से नौ जबकि आरसीबी ने आठ मैच जीते हैं. इस सत्र में मुंबई टीम चार में से तीन मैच हार चुकी है हालांकि पिछले सत्र में भी उसकी शुरुआत काफी खराब थी.
मुंबई को कृणाल पंड्या के रुप में उपयोगी स्पिनर मिला है जो निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकता है. उसका भाई हार्दिक हालांकि अभी तक बल्ले और गेंद से नाकाम रहा है. दूसरी ओर बेंगलूर की ताकत उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली और शेन वाटसन में है. मुंबई के सरफराज खान ने भी आक्रामक पारियां खेली है. गेल अभी तक फार्म में नहीं हैं हालांकि इसी मैदान पर पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में उन्होंने 11 छक्के लडे थे. बेंगलूर की परेशानी का सबब उसकी गेंदबाजी है जिसमें अकेले वाटसन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने और दक्षिण अफ्रीका के डेविड वीसे महंगे साबित हुए हैं. हर्षल पटेल को भी सफलता नहीं मिल रही है लिहाजा मुंबई की टीम स्टुअर्ट बिन्नी को उतार सकती है.
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर : शेन वाटसन, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली : कप्तान :, स्टुअर्ट बिन्नी, इकबाल अब्दुल्ला, श्रीनाथ अराविंद, केदार जाधव, विक्रमजीत मलिक, केन रिचर्डसन, वरुण आरोन, मनदीप सिंह, अबु नेचिम, एडम मिल्न, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, ट्रेविस हेड, डेविड वीसे, सचिन बेबी, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, विकास टोकस, सरफराज खान, प्रवीण दुबे, अक्षय कर्णेवार.