24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम अंतर से जीत के पत्रकार के सवाल पर भड़के कैप्टन कूल धौनी

बेंगलुरु : विश्वकप टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में महज एक रन से जीत दर्ज कर भारत ने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद तो बरकरार रखी है, लेकिन 40 से ज्यादा रनों के अंतर से जीत दर्ज नहीं कर पायी. इसपर जब एक पत्रकार ने महेंद्र सिंह धौनी से सवाल पूछ […]

बेंगलुरु : विश्वकप टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में महज एक रन से जीत दर्ज कर भारत ने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद तो बरकरार रखी है, लेकिन 40 से ज्यादा रनों के अंतर से जीत दर्ज नहीं कर पायी. इसपर जब एक पत्रकार ने महेंद्र सिंह धौनी से सवाल पूछ लिया कि कहां ज्यादा अंतर से जीतना चाहिए था वहीं जैसे-तैसे जीत दर्ज करने पर क्या कहेंगे. इस सवाल पर धौनी भड़क गये और कहा कि लगता है आप टीम इंडिया की जीत से खुश नहीं हैं. आपके टोन और सवाल से लगता है कि आप खुश नहीं है कि हम जीते हैं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में पहले से कुछ भी नहीं कहा जा सकता. मैदान पर सभी निर्णय लेने होते हैं और स्थिति के हिसाब से काम करना होता है.

इससे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इस जीत से काफी खुश दिखे और उन्होंने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की जिन्होंने तनाव के समय धैर्य बरकरार रखा. जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में सिर्फ छह रन दिए जबकि पंड्या ने अंतिम तीन गेंद तीन विकेट झटककर भारत को शानदार जीत दिलाई. धौनी ने कहा, ‘बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की सिवाय दूसरे ओवर को छोडकर (जिसमें चार चौके लगे). पहली गेंद पर मिसफील्ड और फिर कैच छोडने के कारण वह दबाव में आ गया था जिसके कारण ऐसा हुआ.’ पंड्या ने अंतिम ओवर करने में काफी समय लिया और इस दौरान धौनी उन्हें लगातार सलाह देते रहे.

धौनी ने कहा, ‘मैं यहां सब कुछ नहीं बताना चाहता. मुझे पता था कि 20वां ओवर शुरू होने के बाद आप चाहे जितना मर्जी समय लो आप पर जुर्माना नहीं लग सकता. पंड्या और मेरी लाइन और लेंथ तथा क्षेत्ररक्षण को लेकर बात हुई.’ महमूदुल्लाह (18) काफी अच्छा खेल रहे थे लेकिन वह अंतिम ओवर में पांचवीं गेंद को हवा में खेलकर रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे जबकि यह फुलटास थी. धौनी ने इस संदर्भ में कहा, ‘वह बडा शाट खेलकर मैच खत्म करना चाहता था. वह अपनी टीम के लिए काम खत्म करना चाहता था और अगर यह छक्का चला जाता तो शानदार शाट होता. यह उसके लिए सीखने के लिहाज से महत्वपूर्ण है.’

उल्लेखनीय है कि हार्दिक पंड्या की मैच की अंतिम तीन गेंद पर तीन विकेट की बदौलत भारत ने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे आईसीसी विश्व टी20 के सुपर 10 के ग्रुप दो मैच में यहां बांग्लादेश को एक रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जीवंत रखी. भारत के 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. बांग्लादेश को पंड्या के पारी के अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. मुश्फिकुर रहीम (11) ने लगातार दो चौके जडे लेकिन इसके बाद शिखर धवन को कैच दे बैठे.

अंतिम दो गेंद पर दो रन चाहिए थे. महमूदुल्लाह (18) भी फुलटास को रविंद्र जडेजा के हाथों में खेल गए जबकि अंतिम गेंद पर विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुस्तफिजुर रहमान (00) को रन आउट करके भारत को जीत दिला दी. भारत की ओर से आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 20 जबकि बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए. पंड्या ने तीन ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए. लगातार तीसरी हार के साथ बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड से बाहर हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें