13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका से जीती दो मैचों की श्रृंखला

हैमिल्टन : केन विलियमसन के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में पांच विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला जीत ली. विलियमसन का यह 13वां और इस साल का पांचवां टेस्ट शतक था. जीत के लिए 189 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड को आज चौथे […]

हैमिल्टन : केन विलियमसन के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में पांच विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला जीत ली.

विलियमसन का यह 13वां और इस साल का पांचवां टेस्ट शतक था. जीत के लिए 189 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड को आज चौथे दिन 47 रन की जरुरत थी. बी जे वाटलिंग ने विजयी रन लिया लेकिन जीत के सूत्रधार विलियमसन रहे. वह 108 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 164 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया.

न्यूजीलैंड ने डुनेडिन में पहला टेस्ट 122 रन से जीता था. विलियमसन का इस साल टेस्ट क्रिकेट में औसत 90 . 15 रहा जो सर्वश्रेष्ठ था जबकि दूसरे स्थान पर रहे आस्ट्रेलिया के एडम वोजेस का औसत 76 . 83 रहा. विलियमसन ने एक कैलेंडर वर्ष में 1172 टेस्ट रन का न्यूजीलैंड का रिकार्ड बनाया.

इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 2633 रन बना चुके हैं. न्यूजीलैंड के लिये सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने वालों की सूची में वह रोस टेलर के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि मार्टिन क्रो ( 17 शतक ) उनसे आगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें