नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चौथे क्रिकेट टेस्ट में मिली 337 रन से जीत को सबसे खास बताते हुए कहा कि इसे हासिल करने के लिये उनकी टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. भारत ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 3.0 से जीती. पहला और तीसरा टेस्ट तीन दिन के भीतर खत्म हो गया जबकि यहां पांचवां टेस्ट पांच दिन तक चला. बेंगलूर टेस्ट बारिश में धुल गया था.
कोहली ने पुरस्कार वितरण समारोह के बाद कहा ,‘‘ सभी जीत खास होती है लेकिन यह सबसे खास है क्योंकि हमें काफी मेहनत करनी पडी. दक्षिण अफ्रीका ने ड्रा कराने की पूरी कोशिश की थी. मैने अपने गेंदबाजों को आक्रामक गेंदबाजी के लिये कहा और यही चाय के बाद हुआ.” उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उनके रवैये से हैरान रह गया. गेंदबाजों ने संयम नहीं खोया और वे अपने प्रदर्शन पर गर्व कर सकते हैं.
यही टेस्ट क्रिकेट है …संयम. मैं अकेले कुछ नहीं कर सकता , जीत का श्रेय सभी 11 खिलाडियों को जाता है.” कोहली ने कहा कि गेंदबाजों का साथ देना जरुरी है. उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जिनके पास रफ्तार है. उन्हें सही समय पर आत्मविश्वास देना जरुरी है ताकि वे अच्छा प्रदर्शन कर सके और उन्होंने यही किया.”
चौथे टेस्ट में दो शतक जमाने वाले अजिंक्य रहाणे को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला. उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपनी एकाग्रता बनाये रखी. मैं हमेशा अपने खेल में सुधार करना चाहता हूं. मेरा प्रक्रिया में भरोसा है क्योंकि इससे नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे.”
