23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी रणनीति हैरान करने वाली, पर हार टालना मुश्किल : यादव

नयी दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन आज यहां दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की बेहद रक्षात्मक रणनीति पर हैरानी व्यक्त की लेकिन उन्हें याद दिलाया कि केवल गेंदों को रोकने से कोई पूरे पांचवें दिन नहीं टिके रह सकता है. यादव से पूछा गया कि […]

नयी दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन आज यहां दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की बेहद रक्षात्मक रणनीति पर हैरानी व्यक्त की लेकिन उन्हें याद दिलाया कि केवल गेंदों को रोकने से कोई पूरे पांचवें दिन नहीं टिके रह सकता है.

यादव से पूछा गया कि क्या दक्षिण अफ्रीका का 72 ओवरों में 72 रन बनाने से वह हैरान हैं, उन्होंने कहा, ‘‘हां यह हैरान करने वाला है क्योंकि हमने नहीं सोचा था कि वे ऐसी बल्लेबाजी करेंगे. जिस तरह से उन्होंने रक्षात्मक रवैया अपनाया और यहां तक कि शाट खेलने की कोशिश भी नहीं की, वह हैरान करने वाला है. यहां तक जिन गेंदों पर वे रन बना सकते थे उन्हें भी उन्होंने रक्षात्मक रुप से खेला.”

यादव ने स्वीकार किया कि जब बल्लेबाज आक्रमण के लिये तैयार नहीं हो तो गेंदबाजों के लिये यह चुनौती बन सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘हां जब बल्लेबाज शाट नहीं खेलता तो यह चुनौती बन जाती है क्योंकि मौके कम बनते हैं. जब बल्लेबाज शाट खेलने का प्रयास नहीं करता है तो तब यदि आप अच्छी गेंद भी करो तो वह केवल उसे रोकता है. मैं आपसे यही कह सकता हूं कि इस तरह की क्रिकेट बेहद बोरियत भरी होती है क्योंकि आप ओवर दर ओवर गेंदबाजी कर रहे होते हो और कुछ भी नहीं होता है. ”

यादव ने कहा, ‘‘यह बोरियत भरा बन जाता है क्योंकि आप यह सोचने लगते हो कि क्या कुछ होने वाला है या नहीं.” हाशिम अमला ने अभी 207 गेंदों पर 23 रन बनाये है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा अवसर है जबकि किसी बल्लेबाज ने 200 गेंदों पर इतने कम रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें