31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्‍मीद है कोटला की पिच तीन दिन से ज्यादा चलेगी : दक्षिण अफ्रीका

नयी दिल्ली : जामथा में टर्निंग विकेट पर बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने आज कोटला की पिच देखकर राहत की सांस ली और कोच एड्रियन बिरेल दने कहा कि यह तीन दिन से अधिक चल सकती है. चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 0-2 से हार चुकी दक्षिण अफ्रीका यहां […]

नयी दिल्ली : जामथा में टर्निंग विकेट पर बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने आज कोटला की पिच देखकर राहत की सांस ली और कोच एड्रियन बिरेल दने कहा कि यह तीन दिन से अधिक चल सकती है.

चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 0-2 से हार चुकी दक्षिण अफ्रीका यहां तीन दिसंबर से शुरु हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में सम्मान के लिये खेलेगी. आयरलैंड के पूर्व मुख्य कोच बिरेल ने कहा ,‘‘ हमने पिच को देखा है. हम भारत में खेल रहे हैं और यहां पिचें टर्निंग होती है. यह पिच तीन दिन से ज्यादा चलने वाली लग रही है. हमने अभी तक अच्छा क्रिकेट नहीं खेला है लिहाजा इस बार हम उम्दा प्रदर्शन करना चाहते हैं.” उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय टीम ने उन्हें उन्नीस साबित कर दिया.

उन्होंने कहा ,‘‘ यह सिर्फ भारत की बात नहीं है. आजकल कई टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच डेनाइट टेस्ट भी पांच दिन तक नहीं चला. मैं नहीं कह सकता कि यह अच्छा है या खराब.” उन्होंने कहा ,‘‘ हर देश टेस्ट श्रृंखला जीतना चाहता है. भारत ने श्रृंखला जीत ली है और हमें उन्नीस साबित कर दिया है. हमें कोई शिकायत नहीं है. हम इस मैच में उन्हें हराने की पूरी कोशिश करेंगे.”

दोनों टीमों के बीच फर्क के बारे में पूछने पर बिरेल ने कहा कि भारत के पास बेहतर स्पिन गेंदबाज हैं जबकि दोनों टीमों के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज आर अश्विन को बखूबी नहीं खेल पाये. उन्होंने कहा ,‘‘ अश्विन ने काफी किफायती गेंदबाजी की और हमें कोई खराब गेंद नहीं मिली. हमने भारत को आसान रन दिये और हमारे बल्लेबाज जूझते रहे. अश्विन बेहतरीन गेंदबाज है जिसने तीनों टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया.”

उन्होंने हालांकि कहा कि टीम में प्रेरणा का अभाव नहीं है. उन्होंने कहा ,‘‘ हम अगले मैच की तैयारी कर रहे हैं. हमारे लिये हर मैच महत्वपूर्ण है. हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं जो अभी तक नहीं खेल पाये हैं. हर खिलाड़ी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है.” उन्होंने यह भी कहा कि पिच को लेकर उन्हें कोई शिकायत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें