20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वानखेड़े में SA के खिलाफ IND ने सभी मैच जीते

-मैच दोपहर एक बजकर 30 मिनट से शुरु होगा- मुंबई : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में कल मुंबई में सीरीज जीतने की जंग होगी. ऐसे में इस मुकाबले में सीरीज का फाइनल मुकाबला माना जा रहा है और दोनों ही टीम सीरीज जीतने के लिए […]

-मैच दोपहर एक बजकर 30 मिनट से शुरु होगा-

मुंबई : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में कल मुंबई में सीरीज जीतने की जंग होगी. ऐसे में इस मुकाबले में सीरीज का फाइनल मुकाबला माना जा रहा है और दोनों ही टीम सीरीज जीतने के लिए कल कमर कसकर ही मैदान में उतरेगी. अभी सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर है. श्रृंखला के दौरान काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले. दक्षिण अफ्रीका ने दो बार बढत बनाई लेकिन भारत दोनों ही बार बराबरी हासिल करने में सफल रहा और अब सभी की नजरें कल होने वाले निर्णायक मैच पर टिकी हैं.

भारत ने 22 अक्तूबर को चौथे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 35 रन की आसान जीत दर्ज की थी और अब टीम कल इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.

भारत ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक तीनों मुकाबले जीते हैं जिससे कागजों पर मेजबान टीम का पलडा भारी नजर आता है. भारत ने 1996 में दो बार जबकि नवंबर 2005 में भी दक्षिण अफ्रीका को इस मैदान पर हराया था.

दोनों टीमें अपने मुख्य खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझ रही हैं. भारत के शीर्ष आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कानपुर में पहले वनडे के बाद चोटिल हो गए थे लेकिन अनुभवन स्पिनर हरभजन सिंह ने काफी हद तक उनकी कमी की भरपाई की है.

दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर जीन पाल डुमिनी को 18 अक्तूबर को राजकोट में तीसरे वनडे के दौरान हाथ में चोट लगी थी जिसके कारण वह पिछले मैच में नहीं खेल पाये. राजकोट में ही 39 रन देकर चार विकेट चटकाते हुए दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भी चेन्नई में नहीं खेल पाए और टीम को उनकी कमी काफी खली.

कप्तान एबी डिविलियर्स हालांकि शानदार फार्म में हैं और उन्होंने चेन्नई में 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका को मैच में बनाये रखा था. डिविलियर्स ने भारत की स्पिन तिकड़ी का काफी अच्छी तरह सामना किया और वह उम्मीद करेंगे कि अन्य बल्लेबाज भी उनके नक्शेकदम पर चलेंगे.

भारत चेन्नई की तरह अंतिम वनडे में भी तीनों स्पिनरों हरभजन (तीन मैच में पांच विकेट), अक्षर पटेल (तीन मैच में पांच विकेट) और अमित मिश्रा (तीन मैचों में चार विकेट) को उतार सकता है और ये तीनों बीच के ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर कैसे लगाम कसते हैं यह एक बार फिर महत्वपूर्ण होगा.

भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण हालांकि उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है. मोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए हैं.

श्रीनाथ अरविंद के अंतिम दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था और भारत अंतिम मैच में बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज को मौका दे सकता है.

इमरान ताहिर की अगुआई वाला दक्षिण अफ्रीका का स्पिन गेंदबाजी आक्रमण हालांकि भारत की तरह प्रभावी नहीं रहा है और मेहमान टीम अंतिम मैच में बायें हाथ के धीमे गेंदबाज डीन एल्गर को खिला सकती है जिन्हें डुमिनी के विकल्प के तौर देखा जा रहा है.

आरोन फांगिसो ने चेन्नई में पिछले मैच में बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित किया और उन्हें एक और मौका दिया जा सकता है लेकिन डुमिनी की गैरमौजूदगी से टीम का संतुलन प्रभावित हुआ है.

मेहमान टीम अब सही संतुलन के साथ उतरकर भारत में पहली द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी। दक्षिण अफ्रीका इससे पहले तीन बार :1991-92, 1999-2000 और 2009-10: भारत में श्रृंखला गंवा चुका है जबकि 2005-06 में श्रृंखला ड्रा रही थी.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान ), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, एस अरविंद, स्टुअर्ट बिन्नी, अंबाती रायुडु और गुरकीरत मान में से.

दक्षिण अफ्रीका: एबी डिविलियर्स ( कप्तान ), हाशिम अमला, क्विंटन डिकाक, फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर, डेविड मिलर, फरहान बेहरदीन, क्रिस मौरिस, खाया जोंडो, आरोन फांगिसो, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, काइल एबोट और कैगिसो रबादा में से.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel