दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज पाकिस्तान के अंपायर अलीम डार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वर्तमान एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी मैचों से हटा दिया. आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर डार ने पहले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की थी. उन्हें 22 अक्तूबर को चेन्नई और 25 अक्तूबर को मुंबई में होने वाले चौथे और पांचवें वनडे मैच में भी अंपायरिंग करनी थी.
आईसीसी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसने मुंबई में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय पर अतिवादी गुट के प्रदर्शन की घटना और डार को रविवार को होने वाले पांचवें वनडे में अंपायरिंग नहीं करने देने की धमकी के बाद यह फैसला किया.

