इंदौर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज के 14 अक्तूबर को आयोजित दूसरे मुकाबले के लिये दोनों की टीमें आज यहां पहुंचीं. मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमें लखनऊ से विशेष विमान के जरिये स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पहुंचीं. फिर इन्हें शहर के एक होटल लाया गया.
होटल के कर्मचारियों ने दोनों टीमों के खिलाडियों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर परंपरागत स्वागत किया. एमपीसीए अधिकारी ने बताया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें मैच से एक दिन पहले यानी कल 13 अक्तूबर को होलकर स्टेडियम में अभ्यास करेंगी.
चश्मदीद लोगों के मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाडियों की एक झलक पाने के लिये होटल परिसर के बाहर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी जमा थे. उन्होंने बताया कि क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने होटल परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा के तगडे इंतजाम किये थे. दक्षिण अफ्रीका ने कानपुर में कल आयोजित पहले मैच में भारत को पांच रन से हराया था.