इंदौर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज का दूसरा मैच 14 अक्तूबर को इंदौर के जिस होलकर स्टेडियम में खेला जाना है, वह मेजबान टीम के लिये बेहद भाग्यशाली रहा है. इस स्टेडियम में भारत ने अब तक तीन एक दिवसीय मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत हासिल हुई है.
करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में चार साल बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित होने जा रहा है. जारी एक दिवसीय सीरीज के तहत कानपुर में कल 11 अक्तूबर को आयोजित पहले मैच में महज पांच रन से मात खाने वाला भारत इंदौर के इस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर अपनी पिछली पराजय का हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.