21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के लिये बेहद भाग्यशाली रहा है होलकर स्टेडियम

इंदौर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज का दूसरा मैच 14 अक्तूबर को इंदौर के जिस होलकर स्टेडियम में खेला जाना है, वह मेजबान टीम के लिये बेहद भाग्यशाली रहा है. इस स्टेडियम में भारत ने अब तक तीन एक दिवसीय मैच खेले हैं और तीनों में […]

इंदौर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज का दूसरा मैच 14 अक्तूबर को इंदौर के जिस होलकर स्टेडियम में खेला जाना है, वह मेजबान टीम के लिये बेहद भाग्यशाली रहा है. इस स्टेडियम में भारत ने अब तक तीन एक दिवसीय मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत हासिल हुई है.

करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में चार साल बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित होने जा रहा है. जारी एक दिवसीय सीरीज के तहत कानपुर में कल 11 अक्तूबर को आयोजित पहले मैच में महज पांच रन से मात खाने वाला भारत इंदौर के इस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर अपनी पिछली पराजय का हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.

उधर, दक्षिण अफ्रीकी टीम 14 अक्तूबर को होलकर स्टेडियम में अपने क्रिकेट इतिहास का पहला एक दिवसीय मैच खेलेगी और उसका मकसद जारी सीरीज में जीत के सिलसिले को बरकरार रखना होगा. होलकर स्टेडियम के इतिहास का पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 15 अप्रैल 2006 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था. होलकर स्टेडियम में 17 नवंबर 2008 को खेले गये दूसरे एक दिवसीय मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 54 रन से हराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें