बेंगलूर : इंडियन प्रीमियर लीग के कल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कल जब मैच होगा, तो दोनों ही टीम जीत दर्ज करने के लिए जद्दोजहद करेगी. गौरतलब है कि दोनों ही टीम अपना-अपना पिछला मैच हार चुकी है.
टी20 क्रिकेट में गेल सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में है. उन्होंने 53 मैचों में 25 बार सर्वोच्च स्कोर बनाया है. मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने स्वभाव के विपरीत 24 गेंद में 10 रन की पारी खेली लेकिन अब वह अपने चिर परिचित फार्म में लौटने को बेताब होंगे. मिशेल स्टार्क की गैर मौजूदगी में बेंगलूर की गेंदबाजी कमजोर हुई है. वरुण आरोन प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं लिहाजा कल अशोक डिंडा को उतारा जा सकता है. स्पिन की कमान युजवेंद्र चहल के हाथ में है.