विराट कोहली आज के समय में भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा चमका सितारा है. अगर आईसीसी विश्व कप में उनके प्रदर्शन को दरकिनार कर दिया जाए तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई उपयोगी पारियां खेली हैं. कई मौकों पर तो उन्होंने जो रन बनाये उसके दम पर ही टीम को जीत मिली है.
विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के अगुआ कोहली ने न केवल अपनी बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीता बल्कि उनकी कप्तानी का भी लोगों ने काफी प्रशंसा की. कुछ दिनों से कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बीच प्रेम कहानी काफी चर्चा में रहा है. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से रिश्ते को स्विकार कर लेने के बाद मामला शांत पड़ा है, लेकिन विश्व कप में भारत की सेमीफाइनल में हार और पूरे सीरीज में कोहली का असफल प्रदर्शन को लोग पचा नहीं सके और टीम की हार और कोहली की असफलता के पीछे अनुष्का को ही कारण माना गया और अनुष्का को बना दिया गया विलेन.