23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक भारतीय प्रशंसक की चाहत भारत नहीं न्‍यूजीलैंड जीते विश्व कप

वेलिंगटन : पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता है और यह एक बार फिर साबित हुआ जब भारत के एक बडे समर्थक को विश्व कप जीतने के लिए न्यूजीलैंड की हौसला अफजाई करते हुए देखा गया. न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पैदा हुए 24 वर्षीय अरुण भारद्वाज चाहते हैं कि न्यूजीलैंड […]

वेलिंगटन : पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता है और यह एक बार फिर साबित हुआ जब भारत के एक बडे समर्थक को विश्व कप जीतने के लिए न्यूजीलैंड की हौसला अफजाई करते हुए देखा गया. न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पैदा हुए 24 वर्षीय अरुण भारद्वाज चाहते हैं कि न्यूजीलैंड विश्व कप जीते.

इसके पीछे का कारण है कि अरुण ने भारत और जिंबाब्वे के बीच विश्व कप के पूल बी मैच के दौरान शनिवार को आकलैंड के ईडन पार्क में एक हाथ से कैच पकडा और वह ‘टुई कैच ए मिलियन’ में ऐसा करने वाले छठे व्यक्ति हैं. अरुण अब बाकी के पांच व्यक्तियों के साथ 350000 न्यूजीलैंड डालर (लगभग 260000 अमेरिकी डालर) की इनामी राशि बांटेंगे.

यह इनामी राशि न्यूजीलैंड के क्वार्टर फाइनल मैच जीतने पर पांच लाख, सेमीफाइनल जीतने पर 750000 और विश्व कप जीतने पर 10 लाख न्यूजीलैंड डालर हो जाएगी. स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए प्रशंसकों को टुई 2015 ‘टुई कैच ए मिलियन’ टीशर्ट पहनकर मैदान पर आना है और एक साथ से कैच पकडनी है. सात साल पहले भारत से आकलैंड आए अरुण ने कहा कि वह इस पैसे से व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और काफी रोमांचित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें