नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान विराट कोहली द्वारा भारतीय पत्रकार को अपशब्द कहने का मामला गरमाता जा रहा है. टीम प्रबंधन ने विवाद को रोकने का प्रयास किया है लेकिन वे प्रयास सफल नहीं हो रहे हैं, इस मामले की शिकायत आईसीसी और बीसीसीआई से की गयी है.बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा था यह मामला गलतफहमी का नतीजा था और इस मुद्दे को तुरंत खत्म कर देना चाहिए जिससे कि टीम विश्व कप पर ध्यान केंद्रित कर सके.
टीम प्रबंधन ने भी संक्षिप्त बयान जारी करके कहा, इस मामले में गलतफहमी थी और किसी तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया.विराट ने संबंधित व्यक्ति से तुरंत बात की और यह मामला खत्म हो गया. हालांकि कोहली ने जिस पत्रकार के साथ बदसलूकी की उसके नियोक्ता हिंदुस्तान टाइम्स ने आईसीसी और बीसीसीआई को शिकायत की है. समाचार पत्र के खेल संपादक सुखवंत बसरा ने कहा, अपने मुख्य संपादक से विचार विमर्श के बाद मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को पत्र लिखा.
मैंने डालमिया को इस मुद्दे पर गौर करने को कहा है. इस घटना में शामिल पत्रकार जसविंदर सिद्धू ने आईसीसी को इस घटना की जानकारी दी है. समाचार पत्र यह भी देख रहा है कि कोहली ने ऐसा करके आस्ट्रेलिया का कोई कानून तोडा है या नहीं और वे इस स्टार क्रिकेटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के विकल्प पर विचार कर सकता है.

