कोच्चि : बीसीसीआई ने आज कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग को पारदर्शी बनाने के लिये आईपीएल टीमों के प्रमोटरों के वित्तीय लेनदेन की कडी पडताल की जाएगी. बीसीसीआई उपाध्यक्ष चुने जाने के एक दिन बाद आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य टी सी मैथ्यू ने कहा कि आईपीएल की प्रतिष्ठा कायम करने के लिये सभी प्रयास […]
कोच्चि : बीसीसीआई ने आज कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग को पारदर्शी बनाने के लिये आईपीएल टीमों के प्रमोटरों के वित्तीय लेनदेन की कडी पडताल की जाएगी. बीसीसीआई उपाध्यक्ष चुने जाने के एक दिन बाद आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य टी सी मैथ्यू ने कहा कि आईपीएल की प्रतिष्ठा कायम करने के लिये सभी प्रयास किये जाएंगे.
मैथ्यू ने एर्नाकुलम प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा, हम शेयरों के हस्तांतरण की गहरी पडताल करने के बाद ही मंजूरी देंगे. आईपीएल टीम पर कौन ज्यादा निवेश कर रहा है. उसके शेयरों का हस्तांतरण कैसे हुआ. इन सभी पर विचार किया जाएगा.
स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों, जिसके कारण आईपीएल पर दाग लगा, के बारे में पूछे गये सवाल पर मैथ्यू ने कहा, आईपीएल भ्रष्टाचार मुक्त, फिक्सिंग मुक्त, सट्टेबाजी मुक्त होगा. इसमें कोई संदेह नहीं. हमें आईपीएल की प्रतिष्ठा कायम करनी है. आईपीएल क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी घटना है. मैथ्यू ने कहा कि यदि एस श्रीसंत को अदालत स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बरी कर देती है तो वह बीसीसीआई उपाध्यक्ष होने के नाते इस तेज गेंदबाज का हर तरह से सहयोग करेंगे.
उन्होंने कहा, दिल्ली की अदालत में सुनवाई चल रही है. मुझे उम्मीद है कि वह बरी होकर वापसी करेगा. मैंने कल श्रीसंत से बात की थी. यदि अदालत उसे दोषमुक्त करार देती है तो वह क्रिकेट में वापसी कर सकता है तथा केरल क्रिकेट संघ और बीसीसीआई उपाध्यक्ष के रुप में मैं उसे पूरा सहयोग दूंगा.