क्राइस्टचर्च : वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप पूल बी मैच के दौरान बेहूदा व्यवहार करने के लिए फटकार लगायी गयी है.
आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक की धारा 2.1.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील, घृणास्पद या अपमानजनक भाषा या संकेत का उपयोग करने से संबंधित है.लेवल एक के उल्लंघन के लिए न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार और अधिकतर सजा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना है.
