21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप में आलोचकों को गलत साबित करेगा बिन्नी : मंसूर अली खान

नयी दिल्ली : ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी का विश्व कप टीम में चयन किया गया है. बिन्‍नी के चयन को लेकर काफी विवाद बढ़ने लगा है. कई क्रिकेटरों ने बिन्‍नी के चयन को गलत साबित किया है. इस बीच कर्नाटक के गेंदबाजी कोच मंसूर अली खान ने बिन्‍नी का बचाव किया है. आलोचना के बीच कर्नाटक […]

नयी दिल्ली : ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी का विश्व कप टीम में चयन किया गया है. बिन्‍नी के चयन को लेकर काफी विवाद बढ़ने लगा है. कई क्रिकेटरों ने बिन्‍नी के चयन को गलत साबित किया है. इस बीच कर्नाटक के गेंदबाजी कोच मंसूर अली खान ने बिन्‍नी का बचाव किया है.

आलोचना के बीच कर्नाटक के उनके प्रशिक्षकों का मानना है कि यह ऑलराउंडर अब काफी बदल गया है और वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में अपने आलोचकों को गलत साबित करेगा.

बिन्नी 15 सदस्यीय टीम में एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की परिस्थितियों में उनसे काफी अपेक्षा की जा रही है. कर्नाटक के गेंदबाजी कोच मंसूर अली खान ने कहा, भारत जिस ऑलराउंडर की तलाश में है स्टुअर्ट वह ऑलराउंडर हो सकता है तथा विश्व कप विशेषकर न्यूजीलैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वह टीम के लिये काफी उपयोगी साबित हो सकता है. वह बल्ले और गेंद दोनों से काफी उपयोगी साबित होगा.

बल्लेबाजी कोच जे अरुण कुमार ने भी खान की हां में हां मिलायी, हालांकि उन्हें याद दिलाया गया कि बिन्नी ने इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थिति वाले विकेटों पर जो तीन टेस्ट मैच खेले थे उनमें वह विकेट लेने में नाकाम रहा और बल्लेबाजी में भी वह छह पारियों में 118 रन ही बना पाया.

बिन्नी ने जो छह वनडे खेले हैं उनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ जून में रहा जबकि उन्होंने चार रन देकर छह विकेट लिये थे. अरुण कुमार ने कहा, जो 30 संभावित खिलाड़ी चुने गये थे उनमें बिन्नी अकेला तेज गेंदबाजी आलराउंडर था. वह न्यूजीलैंड में बल्ले और गेंद से काफी उपयोगी साबित होगा. वह गेंद को काफी स्विंग करा सकता है तथा छठे या सातवें नंबर पर उपयोगी बल्लेबाजी साबित हो सकता है.

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि स्टुअर्ट गेंदबाज के बजाय बेहतर बल्लेबाज है. लेकिन उसे गेंदबाजी आलराउंडर के रुप में देखा जाता है. ऑस्ट्रेलिया की पिचें उसकी बल्लेबाजी की शैली के अनुकूल हैं. खान और अरुण कुमार दोनों का मानना है कि पिछले साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद एक खिलाड़ी के रुप में बिन्नी में सुधार हुआ है.

खान ने कहा, पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद उसमें काफी बदलाव आया है. उसकी तेजी और फिटनेस में सुधार हुआ है. वह बहुत प्रभावशाली आउटस्विंग गेंदबाज था लेकिन उसकी इनस्विंगर बहुत तीखी नहीं थी. इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद मैंने देखा कि वह इनस्विंगर भी अच्छी कर रहा है.

अरुण कुमार ने आईसीएल में बिन्नी के सफल दिनों को याद किया. उन्होंने कहा, ह्यह्यमेरा मानना है कि आईसीएल में बडे खिलाडियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने से उसका आत्मविश्वास काफी बढा. उसके बाद वह काफी परिपक्व हुआ. वह जानता है कि टीम में उसकी भूमिका क्या है.

अरुण ने हालांकि रोबिन उथप्पा का चयन नहीं होने पर निराशा जतायी. उन्होंने कहा, मुझे रोबिन के नहीं चुने जाने पर निजी तौर पर निराशा हुई. उसने आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और रणजी ट्रॉफी में भी रन बना रहा है. मैंने उसे करीब से देखा है और इसलिए मुझे हैरानी नहीं बल्कि झटका लगा कि रोबिन टीम में जगह नहीं बना पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें