17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2nd Test match : अंतिम दिन पाकिस्तान के सामने 261 रन का लक्ष्य

दुबई : पाकिस्तान ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में खेलते हुए जीत के लिए 261 रन का पीछा करते हुए पांचवें और आखिरी दिन लंच तक एक विकेट पर 32 रन बना लिये हैं. रोस टेलर ने 12वां टेस्ट शतक जमाते हुए 104 रन बनाये. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी नौ विकेट पर […]

दुबई : पाकिस्तान ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में खेलते हुए जीत के लिए 261 रन का पीछा करते हुए पांचवें और आखिरी दिन लंच तक एक विकेट पर 32 रन बना लिये हैं.

रोस टेलर ने 12वां टेस्ट शतक जमाते हुए 104 रन बनाये. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी नौ विकेट पर 250 रन पर घोषित की थी.लंच के समय शान मसूद 11 और अजहर अली 13 रन बनाकर खेल रहे थे. पाकिस्तान को जीत के लिए 58 ओवर में 229 रन और बनाने हैं, जबकि ड्रा के लिए पूरे दो सत्र खेलने हैं.
पाकिस्तान तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1 – 0 से आगे है.पाकिस्तान ने एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज तौफीक उमर के रूप में गंवाया जो विकेट के पीछे कैच देकर लौटे. इससे पहले टेलर ने न्यूजीलैंड की पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई. पिछली तीन पारियों में सिर्फ 31 रन बना चुके टेलर ने 200 मिनट क्रीज पर रहकर 12 चौके लगाये.

न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 167 रन था जिसके बाद टेलर ने तेजी से रन बनाये. उन्होंने 120 गेंद में अपना शतक पूरा किया. लेग स्पिनर यासिर शाह ने टेलर और मार्क क्रेग ( 34 ) समेत पांच विकेट लिये. वहीं जुल्फिकार बाबर ने चार विकेट चटकाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें