21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 248 रन से हराया, श्रृंखला में 1-0 की बढ़त

अबुधाबी : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट में 248 रन से हरा दिया है. इसे साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला में पाकिस्‍तान ने 1-0 की बढ़त बना ली है.पाकिस्तान को मैच जीतने के लिये दो विकेट की जरुरत थी लेकिन इसके लिये उसे 16.3 ओवर इंतजार करना पडा. अपने कल के स्कोर […]

अबुधाबी : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट में 248 रन से हरा दिया है. इसे साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला में पाकिस्‍तान ने 1-0 की बढ़त बना ली है.पाकिस्तान को मैच जीतने के लिये दो विकेट की जरुरत थी लेकिन इसके लिये उसे 16.3 ओवर इंतजार करना पडा. अपने कल के स्कोर आठ विकेट पर 174 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 70.3 ओवर में 231 रन बनाये.

न्यूजीलैंड के मार्क क्रेग और ईश सोढी (63) ने पाकिस्तान का इंतजार लंबा कराया. दोनों हालांकि हार को टाल नहीं सके. क्रेग को लेग स्पिनर यासिर शाह ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर 28 के स्कोर पर बोल्ड किया.सोढी ने हालांकि आखिरी विकेट के लिये 11वें नंबर के बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ 54 रन जोडे. बोल्ट ने नाबाद 19 रन बनाये. सोढी ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. उन्हें तेज गेंदबाज इमरान खान ने पगबाधा आउट किया.

इमरान ने 37 रन देकर दो विकेट लिये जबकि शाह को तीन विकेट मिले. पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी टेस्ट जीत है जिसने पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया था जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 साल में टेस्ट श्रृंखला में उसकी पहली जीत थी.

इस जीत से मिसबाह उल हक पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हो गए जिन्होंने 33 टेस्ट में 15 जीत दर्ज की. इससे पहले 14 जीत का रिकार्ड इमरान खान (48 टेस्ट) और जावेद मियांदाद (34 टेस्ट) के नाम था. एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें एशियाई स्पिनरों का सामना करने में नाकाम रहीं. न्यूजीलैंड ने हालांकि 13 में से छह टेस्ट गंवाये, दो जीते और पांच ड्रा खेले. वहीं आस्ट्रेलिया ने एशिया में 15 में से 10 टेस्ट गंवाये, एक जीता और चार ड्रॉ खेले.
पाकिस्तान ने पहली पारी तीन विकेट पर 566 रन पर घोषित की थी जिसमें अहमद शहजाद ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 176 रन की पारी खेली जबकि मिसबाह ने भी शतक जमाया. दूसरी पारी में मोहम्मद हफीज ने भी जुलाई 2012 के बाद पहला टेस्ट शतक बनाया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel