28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WC2019 : भारत के खिलाफ मैच में जगह मिलेगी या नहीं इसे लेकर चिंतित नहीं है हाशिम अमला

लंदन : विश्वकप में भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच जून को खेला जायेगा. इस मैच में हाशिम अमला की जगह अभी प्लेइंग इलेवन में पक्की नहीं है, लेकिन उन्होंने अभ्यास मैचों में लगातार अर्धशतक बनाकर भारत के खिलाफ शुरुआती मैच के लिए अपना दावा पुख्ता कर लिया है . दक्षिण अफ्रीका […]

लंदन : विश्वकप में भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच जून को खेला जायेगा. इस मैच में हाशिम अमला की जगह अभी प्लेइंग इलेवन में पक्की नहीं है, लेकिन उन्होंने अभ्यास मैचों में लगातार अर्धशतक बनाकर भारत के खिलाफ शुरुआती मैच के लिए अपना दावा पुख्ता कर लिया है .

दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार अमला ने श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में 65 और वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्षाबाधित मैच में नाबाद 51 रन बनाये . युवा एडेन मार्कराम के टीम में होते हुए क्विंटोन डिकाक के साथ पारी की शुरूआत को लेकर प्रतिस्पर्धा रहेगी . अमला ने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा ,‘‘ रन बनाना हमेशा अहम होता है . मैं अंतिम एकादश में रहूं या नहीं रहूं .

मैं जो कर सकता हूं, वह करता हूं और इसके बाद जो होता है वह टीम की भलाई के लिए होता है .’ विश्व कप की तैयारी के लिए उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट नहीं खेला . उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट वनडे से अलग है . मैंने बल्लेबाजी कोच डेल बेंकेंस्टेन के साथ दो सप्ताह अभ्यास किया ताकि वनडे क्रिकेट के अनुकूल खुद को ढाल सकूं . कई बार यह काम करता है, कई बार नहीं .’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें