10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला टेस्ट : गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया ने की वापसी, कंगारुओं पर कसा शिकंजा

एडीलेड : अनुभवी आॅफ स्पिनर आर अश्विन ने आॅस्ट्रेलियाई शीर्षक्रम को सस्ते में समेट दिया, जबकि तेज गेंदबाजों ने रनगति पर अंकुश लगाकर पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत का पलड़ा भारी कर दिया. आॅस्ट्रेलिया के लिए आखिरी सत्र में ट्रेविस हेड (61*) और पैट कमिंस (10) ने 50 रन की साझेदारी […]

एडीलेड : अनुभवी आॅफ स्पिनर आर अश्विन ने आॅस्ट्रेलियाई शीर्षक्रम को सस्ते में समेट दिया, जबकि तेज गेंदबाजों ने रनगति पर अंकुश लगाकर पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत का पलड़ा भारी कर दिया. आॅस्ट्रेलिया के लिए आखिरी सत्र में ट्रेविस हेड (61*) और पैट कमिंस (10) ने 50 रन की साझेदारी की लेकिन आखिर में कमिंस के आउट होने से भारत ने फिर दबाव बना दिया.
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर आॅस्ट्रेलिया ने 88 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बना लिये थे. अश्विन ने 33 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट लिये.तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 34 और इशांत शर्मा ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाये. मिचेल स्टार्क आठ रन बनाकर हेड के साथ क्रीज पर मौजूद थे.
आॅस्ट्रेलिया भारत के पहली पारी के 250 रन से अभी भी 59 रन पीछे है और उसके तीन ही विकेट बाकी हैं. चाय के बाद आॅस्ट्रेलिया ने दस रन और आठ ओवर के भीतर दो विकेट गंवाये. भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर दबाव बनाये रखा. पीटर हैंडस्कांब (34) आउट होनेवाले पहले बल्लेबाज रहे जो बुमराह को कट शाॅट खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच दे बैठे.
इसके बाद इशांत ने आॅस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (पांच) को उसी अंदाज में पवेलियन भेजा. आॅस्ट्रेलिया के छह विकेट 127 रन पर गिर गये जिसके बाद हेड और कमिंस ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की.हेड ने अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक 103 गेंदों में पूरा किया. कमिंस को बुमराह ने पगबाधा आउट किया.
सीमा रेखा कहां तय करूं, इसकी अच्छी समझ नहीं थी : कोहली
एडीलेड : अपनी बल्लेबाजी के अलावा गरम मिजाज के लिए भी मशहूर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि व्यवहार के संबंध में सीमा रेखा कहां तय करनी है, उसकी उन्हें अच्छी समझ नहीं थी. कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर नजर लगाये हुए है. वह इससे पहले दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं और इस बार टीम के कप्तान हैं.
कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के साथ ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ पर साक्षात्कार में कहा : मेरी इसको लेकर अच्छी समझ नहीं थी कि (व्यवहार को लेकर) सीमा रेखा या ऐसी कोई चीज कहां तय करनी है. उन्होंने कहा : जो कुछ भी हुआ, मैं यह नहीं कहूंगा कि उनके लिए मुझे खेद है, लेकिन मैं निश्चित तौर पर उन्हें गलती के रूप में देखता हूं और मैं इन गलतियों से सीख सकता हूं.
लंच के बाद अश्विन ने लिये दो विकेट
लंच के बाद अश्विन ने आॅस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को आउट किया. पहले शॉन मार्श (दो) ने लंच के तुरंत बाद अपना विकेट गंवा दिया. पहले ही ओवर में अश्विन को आक्रामक शाॅट खेलने के प्रयास में वह आउट हो गये. उस समय आॅस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर सिर्फ 59 रन था. उस्मान ख्वाजा (28) और हैंडस्कांब ने चौथे विकेट के लिये 28 रन जोड़े.
हैंडस्कांब ने मोहम्मद शमी को कुछ शुरुआती चौके लगाकर रनगति को आगे बढाया. अश्विन ने 40वें ओवर में ख्वाजा को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. वह विकेट के पीछे रिषभ पंत को कैच देकर आउट हुए. भारत ने डीआरएस रिव्यू पर यह विकेट हासिल किया. आॅस्ट्रेलिया का स्कोर उस समय चार विकेट पर 87 रन हो गया. आॅस्ट्रेलिया ने लंच तक दो विकेट 57 रन पर गंवा दिये थे.
ईशांत शर्मा ने उनकी पारी की तीसरी गेंद पर आरोन फिंच (0) को आउट किया. ख्वाजा और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (26) ने कुछ देर संभलकर खेलने की कोशिश की. दोनों ने 20.4 ओवर में 45 रन जोड़े. यह भारत के शीर्ष चार विकेटों से लिये हुई किसी भी साझेदारी से बड़ी थी. भारतीय तेज गेंदबाजों ने काफी रफ्तार के साथ गेंद डाली. बुमराह ने तो एक समय 150 किमी की गति से भी गेंदबाजी की लेकिन कई बार अच्छी लैंग्थ नहीं पकड़ सके.
अश्चिन को 12वें ओवर में गेंद सौंपी गयी जिसने हैरिस को परेशान किया. लंच से पहले हैरिस को अश्विन ने सिली प्वाइंट पर लपकवाया. इससे पहले मोहम्मद शमी (छह) दूसरे दिन जोश हेजलवुड की पहली ही गेंद पर आउट हो गए जिन्होंने विकेट के पीछे कैच थमाया. इसके साथ ही भारतीय पारी का अंत हो गया. आॅस्ट्रेलिया के लिये हेजलवुड ने 52 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन को दो-दो विकेट मिले.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इशांत के 50 विकेट
ऐडिलेड टेस्ट में टिम पेन का विकेट लेते ही इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिये हैं. शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन टिम पेन का विकेट लेकर इशांत ने ‘हाफ सेंचुरी’ पूरी की. इशांत ने भारत को दूसरे दिन अच्छी शुरुआत दिलायी. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में आरोन फिंच को क्लीन बोल्ड कर दिया था. शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 23वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया है. यह दूसरी टीम है, जिसके खिलाफ इशांत ने 50 टेस्ट विकेट लिये हैं.
इशांत ने सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ (56) लिये हैं. जहां तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये टेस्ट मैचों में विकेटों की बात है, तो अनिल कुंबले इस सूची में सबसे आगे हैं. कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में 111 विकेट लिये हैं.
इसमें पारी 10 बार पारी में 5 विकेट शामिल थे। 18 मैचों में 95 विकेटों के साथ हरभजन सिंह दूसरे पायदान पर हैं। वहीं कपिल देव 20 मैचों में 79 और रविचंद्रन अश्विन ने 15वें टेस्ट मैच में 74 ऑस्ट्रेलियाई विकेट लिए हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें