11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत जीतेगा 2019 का विश्व कप : आकाश चोपड़ा

मुंबई : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप का प्रबल दावेदार बताया. उन्‍होंने कहा, दो बार की चैम्पियन भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीत सबती है. चोपड़ा का मानना है कि अंबाती रायुडू […]

मुंबई : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप का प्रबल दावेदार बताया. उन्‍होंने कहा, दो बार की चैम्पियन भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीत सबती है.

चोपड़ा का मानना है कि अंबाती रायुडू ने चौथे क्रम पर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसके लिए वो सब कुछ किया हैं जो कर सकते थे. चोपड़ा ने आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी टूर के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहा, हां, अभी विश्व कप में थोड़ा समय है, लेकिन इस समय मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस खिताब को उठाएगी. उनके पास वह सबकुछ है जो ट्रॉफी जीतने के लिए चाहिए.

इसे भी पढ़ें…

बोले स्‍टीव वॉ, ऑस्‍ट्रेलिया कमजोर टीम, भारत के पास टेस्‍ट सीरीज जीतने का बड़ा मौका

भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, इस टीम में काफी कुछ है जो इसे दावेदार बनाता है। टीम की गेंदबाजी शानदार है और कुछ बेहतरीन बल्लेबाज है. तो कई चीजें भारत के पक्ष में है और उम्मीद है कि इंग्लैंड की सरजमीं टीम के लिए अच्छी साबित होगी, जैसा पिछली दो चौम्पियन ट्रॉफी में हुआ.

एक बार हम विजेता हुए और एक बार उपविजेता. उम्मीद है कि 2019 में ही हम ट्रॉफी उठायेंगे. विश्व कप का आगाज 30 मई को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच से होगा, जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में करेगी.

इसे भी पढ़ें…

मुरली विजय ने Australia XI के खिलाफ शतक जड़ा, कहा मुझे आस्ट्रेलिया में खेलना आता है रास

तैंतीस साल के रायुडू के द्वारा चौथा स्थान पर अपना दावा लगभग पक्का करने पर चोपड़ा ने कहा, हमने इस स्थान पर लगभग 12 बल्लेबाजों को आजमाया, लेकिन लगता है कि रायुडू ने इस जगह को पक्का कर लिया है. मेरे विचार से वह इंग्लैंड में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे.

चोपड़ा ने कहा कि कप्तान विराट कोहली की आईपीएल के दौरान गेंदबाजों को विश्राम देने की मांग पर बीसीसीआई को विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा, विराट ने पहले ही मांग की है कि आईपीएल के दौरान मुख्य गेंदबाजों को विश्राम दिया जाना चाहिये और बीसीसीआई को इस पर फैसला करना है. यह सिर्फ गेंदबाजों पर लागू नहीं होता, यह बल्लेबाजों पर भी लागू होता है. विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को अपने कार्य प्रबंधन पर ध्यान देना होगा.

इसे भी पढ़ें…

VIDEO: विकेट लेने के बाद कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, आप भी देखकर हंस पड़ेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें