Advertisement
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे : भारत की नजरें होंगी सीरीज 5-1 से जीतने पर
वनडे सीरीज : खिताब जीत चुके भारत के पास बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका सेंचुरियन : सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे और आखिरी वनडे में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने उतरेगी, जबकि मेजबान का प्रयास प्रतिष्ठा बचाने का होगा. भारतीय टीम छह मैचों की सीरीज […]
वनडे सीरीज : खिताब जीत चुके भारत के पास बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका
सेंचुरियन : सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे और आखिरी वनडे में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने उतरेगी, जबकि मेजबान का प्रयास प्रतिष्ठा बचाने का होगा.
भारतीय टीम छह मैचों की सीरीज पहले ही 4-1 से जीत चुकी है. उसे एकमात्र पराजय जोहानिसबर्ग में वर्षाबाधित चौथे वनडे में मिली थी. पिछले मैच में मिली जीत के साथ भारत ने आइसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन का स्थान दक्षिण अफ्रीका से छीन लिया है.
भारत उसी लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगा, क्योंकि इसके बाद टी-20 सीरीज भी तुरंत होनी है. इस साल लंबे विदेशी सत्रको ध्यान में रखते हुए कप्तान विराट कोहली बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाना चाहेंगे. भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज के बाद से लगातार खेला है, जिसमें 19 वनडे, छह टी-20 मैच और दो टेस्ट शामिल हैं. जसप्रीत बुमराह भी 20 वनडे और आठ टी-20 खेल चुके हैं. टेस्ट सीरीज खेलने से उनका कार्यभार और बढ़ गया. दोनों को आराम की जरूरत है. भारत के वैकल्पिक तेज गेंदबाजों को भी अाजमाना जरूरी है.
टीमें
भारत : कोहली ( कप्तान ), धवन, रोहित, रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धौनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शरदुल ठाकुर.
दक्षिण अफ्रीका : मार्क्रम ( कप्तान), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, एल एंगिडी, एंडिले पी, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, के जोंडो, फरहान बेहार्डियेन, हेनरिच क्लासेन, एबी डिविलियर्स.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement