Advertisement
दक्षिण अफ्रीका को 4-1 से रौंदने के बाद बोले ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा गर्व करने का वक्त
पोर्ट एलिजाबेथ : एकदिवसीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 4-1 से रौंदने के बाद टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया के सामने कहा कि यह विदेशी धरती पर हमारी बहुत बड़ी जीत है और इस जीत पर हम गर्व कर सकते हैं. कल भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रन से हरा दिया और […]
पोर्ट एलिजाबेथ : एकदिवसीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 4-1 से रौंदने के बाद टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया के सामने कहा कि यह विदेशी धरती पर हमारी बहुत बड़ी जीत है और इस जीत पर हम गर्व कर सकते हैं.
कल भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रन से हरा दिया और छह मैचों की सीरीज में 4-1 से पछाड़ दिया. अंतिम मैच 16 तारीख को सेंचुरियन में खेला जायेगा.
रोहित ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि यह विदेशी धरती पर बड़ी जीत है. चूंकि यह द्विपक्षीय शृंखला है, इसलिए भी हमारे लिए यह बड़ी जीत है. इससे पहले वर्ष 2007-08 में हमने आस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्राई सीरीज जीता था. दक्षिण अफ्रीका का सीरीज भी काफी मुश्किल था लेकिन हमने जीत दर्ज की.
यह सीरीज हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हम शुरू से ही हावी रहे और टेस्ट सीरीज हारने के बाद भी शानदार प्रदर्शन किया. हमने 25 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीता है, यह हमारे लिए उल्लेखनीय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement