24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेथ ओवरों में भुवी और बुमरा से गेंदबाजी नहीं कराने के फैसले से हैरान : क्लासन

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासन ने कहा कि वह भारत के डेथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा के बजाय कलाई के स्पिनरों से गेंदबाजी कराने के फैसले से हैरान हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने डेथ ओवरों में भुवनेश्वर और बुमरा से गेंदबाजी नहीं करायी जबकि कलाई के स्पिनर काफी रन […]

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासन ने कहा कि वह भारत के डेथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा के बजाय कलाई के स्पिनरों से गेंदबाजी कराने के फैसले से हैरान हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने डेथ ओवरों में भुवनेश्वर और बुमरा से गेंदबाजी नहीं करायी जबकि कलाई के स्पिनर काफी रन गंवा रहे थे. क्लासन ने कोहली की डेथ ओवर में भुवी और बुमरा से गेंदबाजी नहीं कराने की रणनीति के बारे में कहा, मैं इस फैसले से काफी हैरान था.

उन्होंने कहा, डेविड मिलर और मैं सोच रहे थे कि उन्होंने उन्हें (तेज गेंदबाजों को) अंत में दो-दो ओवरों के लिये रखा हुआ है. लेकिन मुझे लगता है कि यह सीरीज अभी तक जिस तरह की रही है, उससे ही उन्होंने बचे हुए ओवरों में अपने स्पिनरों से गेंदबाजी करायी. लेकिन मैं इससे काफी हैरान था. कोहली का यह फैसला हालांकि कारगर नहीं रहा क्योंकि स्पिन जोड़ी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को रोकने में असफल रही जिससे उन्होंने 11.3 ओवर में 119 रन लुटाये और महज तीन विकेट हासिल किये.

इस 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम में चोटिल क्विंटन डि कॉक की जगह ली. उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव ने अपने वैरिएशन से दक्षिण अफ्रीका को परेशान किया है. क्लासन ने कहा, मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि हमने स्पिन की पहेली को सुलझा लिया है. सीरीज शुरू होने से पहले समस्या यह थी कि हम चाइनामैन (कुलदीप यादव) को समझ नहीं पा रहे थे. निश्चित रूप से इससे अंतर पड़ता है क्योंकि इसलिये ही आप उसके खिलाफ रन नहीं बना पा रहे थे.

उन्होंने कहा, किसी को भी चहल की गेंद को समझने में परेशानी नहीं हो रही थी लेकिन वह काफी विकेट हासिल करता हुआ दिख रहा है. हमें चाइनामैन की वैरिएशन को समझने में दिक्कत हो रही थी. लेकिन हमने पिछले दो-तीन दिन में उस पर काफी होमवर्क किया है और आज यह कारगर होता दिखा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel