21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsRSA 3rd Test : खतरनाक पिच से खेल रुका, द अफ्रीका को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य

जोहानिसबर्ग : मैच अधिकारियों ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच का खेल रोक दिया और दोनों टीमों के कप्तानों और कोचों से चर्चा की. घरेलू टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर के हेलमेट की ग्रिल पर तेज गेंद लगने के बाद ऐसा हुआ. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हालात […]

जोहानिसबर्ग : मैच अधिकारियों ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच का खेल रोक दिया और दोनों टीमों के कप्तानों और कोचों से चर्चा की. घरेलू टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर के हेलमेट की ग्रिल पर तेज गेंद लगने के बाद ऐसा हुआ.

बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हालात में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब भी कई बल्लेबाजों के शरीर पर गेंद लगी, लेकिन खेल को रोका नहीं गया था. दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल रोके जाने तक 8.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर 17 रन बना लिये थे, तब जसप्रीत बुमरा की उठती गेंद एल्गर के हेलमेट पर लगी. इसके बाद अंपायरों ने खेल रोक दिया. फिजियो पिच पर पहुंचे और एल्गर अपने सिर पर आइस पैक लगाते दिखे. अंपायर इयान गोल्ड और अलीम डार चर्चा कर रहे थे, तभी मैच रेफरी एंडी पाक्रोफ्ट भी उनके पास पहुंच गये. खिलाड़ियों को मैदान से बुला लिया गया और दोनों टीमों के कप्तानों और कोचों को चर्चा के लिए बुलाया गया.

इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में 247 रन बनाये थे. दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप तक एक विकेट पर 17 रन बना लिये हैं. डीन एल्गर 11 और हाशिम अमला दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को दूसरी पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका पर 240 रनों की बढ़त प्राप्त हुई है. दूसरी पारी में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 48, कप्तान विराट कोहली ने 41, भुवनेश्वर कुमार ने 33, मुरली विजय ने 25 और मोहम्मद शमी ने 27 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगीसो रबाडा, वर्नोन फिलेंडर और मोर्ने मोर्कल ने तीन-तीन सफलता हासिल की, जबकि लुंगी नगिड़ी को एक विकेट मिला. तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहे भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाये थे और फिर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 194 रनों पर सिमट गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें