24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम हार रही पर कोहली की बल्‍ले-बल्‍ले, आईसीसी ने चुना टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली को आज आईसीसी की साल की टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीमों का कप्तान चुना गया जिसमें चार अन्य भारतीयों को भी जगह मिली है. कोहली ने क्वालीफाइंग समय के दौरान 18 मैचों में आठ शतक और तीन अर्धशतक के साथ 77.80 की औसत से 2023 रन बनाए. कोहली ने […]

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली को आज आईसीसी की साल की टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीमों का कप्तान चुना गया जिसमें चार अन्य भारतीयों को भी जगह मिली है. कोहली ने क्वालीफाइंग समय के दौरान 18 मैचों में आठ शतक और तीन अर्धशतक के साथ 77.80 की औसत से 2023 रन बनाए.

कोहली ने आईसीसी टेस्ट टीम की कप्तानी की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़ा जिनकी अगुआई में आस्ट्रेलिया ने घरेलू सरजमीं पर एशेज में इंग्लैंड को 4-0 से शिकस्त दी. टेस्ट टीम में भारत के चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन को भी जगह मिली है. पुजारा ने इस दौरान 19 मैचों में सात शतक और नौ अर्धशतक की मदद से 63.80 की औसत से 1914 रन बनाए जबकि अश्विन ने 25.87 की औसत से 111 विकेट चटकाए जिसमें उन्होंने पारी में आठ बार पांच या इससे अधिक जबकि मैच में तीन बार 10 या इससे अधिक विकेट चटकाए.

अश्विन ने इस दौरान पांच अर्धशतक से 25 .66 के औसत के साथ 616 रन भी बनाए. टेस्ट टीम में इसके अलावा तीन ऑस्ट्रेलियाई (स्मिथ, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क) और तीन दक्षिण अफ्रीकी (सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर, विकेटकीपर क्विंटन डिकाक और तेज गेंदबाज कागिसो रबाद) खिलाड़ियों को भी जगह मिली. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया.

कोहली को आईसीसी की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम की अगुआई के लिए भी चुना गया जिसमें रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली. आईसीसी के बयान के अनुसार कोहली ने इस दौरान वनडे में 31 मैचों में सात शतक और नौ अर्धशतक की बदौलत 82 .63 के औसत से 1818 रन बनाए. रोहित के लिए भी सत्र शानदार रहा जिसमें उन्होंने 26 मैचों में छह शतक और इतने ही अर्धशतक की मदद से 61 .56 के औसत से 1416 रन जुटाए.

वह पिछले साल दिसंबर में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. बुमराह 2017 में सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवरों के गेंदबाज में से एक के रूप में उभरे और इस दौरान 27 मैचों में 25 .68 के औसत से 45 विकेट चटकाए और पांच बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे.

वार्नर, स्टोक्स और डिकाक को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में भी जगह मिली. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, अफगानिस्तान के किशोर लेग स्पिनर राशिद खान के अलावा दो पाकिस्तानी क्रिकेटरों हसन अली और बाबर आजम को भी शामिल किया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel