केपटाउन : भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली जीत के सूत्रधार रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाना उनकी रणनीति थी जिस पर अमल करने में वे कामयाब रहे.
कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छह विकेट लेने वाले फिलैंडर ने कहा, विराट बेहतरीन बल्लेबाज है और उनके बल्ले को खामोश रखना जरुरी था. हमने यही किया. यह पूछने पर कि कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने कुछ कहा, फिलैंडर ने कहा, नहीं. मैनें उनसे कुछ नहीं कहा.
मैं अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई कर रहा था और हम इसी पर फोकस करते हैं. उन्होंने कहा, मुझे पता था कि विराट बहुत बड़ा विकेट है और उसे आउट करके हम जश्न मना रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत के सामने सिर्फ 208 रन का लक्ष्य था और उन्हें पता था कि तेज आक्रमण की जिम्मेदारी लेकर उन्हें टीम को अच्छी स्थिति में लाना होगा.
फिलैंडर ने कहा, जब आपने सिर्फ 208 रन का लक्ष्य रखा हो तो किसी एक को जिम्मेदारी लेनी होती है. आप बाद के लिये रुक नहीं सकते क्योंकि हो सकता है कि बाद में मौका नहीं मिले. उन्होंने आर अश्विन का भी विकेट लिया जिसने 37 रन बनाकर भारत को मैच में लौटाने की कोशिश की.
भारत ने एक समय सात विकेट 82 रन पर गंवा दिये थे लेकिन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने आठवें विकेट के लिये 49 रन जोड़े. फिलैंडर ने कहा, आपको ऐसे समय में संयम रखने की जरुरत होती है. हमें पता था कि आखिरी तीन विकेट ले सकते हैं और जो टीम संयम रखेगी, वही जीतेगी. हमने वही किया.