तिरुवनन्तपुरम : भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के से पहले सोमवार को यहां प्रसिद्ध पदमनाभस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की. शास्त्री ने अग्रशाला गणपति में नारियल चढ़ाया जिनके बारे में कहा जाता है कि वह बाधाओं से मुक्ति दिलाते हैं.
शहर में सोमवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है जिससे मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. पदमनाभस्वामी मंदिर के सूत्रों ने बताया कि इस पूर्व कप्तान ने सुबह कुछ बीसीसीआई अधिकारियों के साथ इस मशहूर मंदिर में लगभग घंटा बिताया तथा अपने परिवार की सुख शांति के लिये भगवान हनुमान को मक्खन चढ़ाया. शास्त्री जब चार साल के थे तब पहली बार अपनी मां के साथ इस मंदिर में आये थे. उन्होंने कहा कि अगली बार वह जब शहर आएंगे तो अपनी मां को भी मंदिर के दर्शन करवाने के लिये लाएंगे.