विराट कोहली दुनिया में सबसे तेज 9,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. 202 मैच में 193 पारी खेलकर उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम की. इस दौरान उन्होंने 56 की औसत से रन बनाये. विराट कोहली ने इस दौरान 32 शतक भी जड़े. उनका अब तक का सर्वाधिक स्कोर 183 रन है, जो उन्होंने वर्ष 2012 के एशिया कप में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बनाये थे. कोहली ने वर्ष 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपने वन-डे कैरियर की शुरुआत की थी.
अपने पहले मैच में 12 रन की पारी खेलने वाले कोहली ने अगले ही साल 24 दिसंबर, 2009 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ा. इस मैच में कोहली ने 114 रन पर 107 रन की पारी खेली. इसके बाद विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में उनकी गिनती होती है.
विराट कोहली अगर इसी रफ्तार से शतक बनाते रहे तो …
विराट के स्टैमिना और उनकी तकनीक को देखते हुए स्वयं क्रिकेट के भगवान ने यह इच्छा जाहिर की थी कि यदि कोई उनका रिकॉर्ड तोड़े, तो वह खिलाड़ी विराट कोहली या रोहित शर्मा हो.
बहरहाल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये तीसरे और निर्णायक मैच में 83 रन पूरे करते ही कप्तान विराट कोहली वन-डे मैचों में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. कोहली से पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम था. डीविलियर्स ने यह रिकॉर्ड इसी साल की शुरुआत में बनाया था. डिविलियर्स ने 214 मैचों की 205 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया.
विराट कोहली ने बताया लगातार शतक जड़ने का राज
विराट कोहली के अब तक के रिकॉर्ड लाजवाब हैं. 78.83 की औसत से इस साल अब तक 1347 रन बना चुके हैं. पिछले साल उनका वनडे में औसत 92.37 था.वर्ष 2017 की शुरुआत में एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.
डीविलियर्स ने भी यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ ही बनाया था. यह उनका 214वां मैच था. इसी के साथ वह 18वें एेसे बल्लेबाज बन गये थे, जिन्होंने 9 हजार से ज्यादा रन बनाये हों. इस लिस्ट में विराट कोहली 19वें बल्लेबाज बन गये हैं.