Advertisement
IND vs NZ : भारत ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज 1-1 से बराबर
पुणे :भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद शिखर धवन और दिनेश कार्तिक के धमाकेदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ले […]
पुणे :भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद शिखर धवन और दिनेश कार्तिक के धमाकेदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ले आया है.
न्यूजीलैंड के 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने धवन के 68 और कार्तिक के नाबाद 64 रन की पारी के दम पर 46 ओवर में 4 विकेट खोकर 232 रन बनाकर मैच जीत लिया. कार्तिक (64) और धौनी 18 रन बनाकर नाबाद रहे.लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को महज 22 रन पर पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित शर्मा मात्र 7 रन बनाकर साउथी के शिकार हुए. कप्तान कोहली 29 रन बनाये. हार्दिक पांड्या 30 रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 230 रन पर रोक दिया. मुंबई में पहले मैच में गेंदबाजों की नाकामी के कारण शिकस्त झेलने वाले भारत ने आज स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर (45 रन पर तीन विकेट), युवजेंद्र चहल (36 रन पर दो विकेट) और जसप्रीत बुमराह (38 रन पर दो विकेट) की बदौलत न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया.
हार्दिक पंड्या (23 रन पर एक विकेट) और अक्षर पटेल (54 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोल्स (42), कोलिन डि ग्रैंडहोम (41) और टाम लैथम (38) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. मिशेल सेंटनर (29) और टिम साउथी (नाबाद 25) ने नौवें विकेट के लिए 32 रन जोडकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह 100वां वनडे मैच है. अब तक हुए 99 मैचों में से भारत ने 49 जबकि न्यूजीलैंड ने 44 मैचों में जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिसमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भुवनेश्वर और बुमराह ने इसे गलत साबित करने में कोई असर नहीं छोड़ी और सातवें ओवर तक टीम का स्कोर 27 रन पर तीन विकेट कर दिया.
कोलिन मुनरो (10) ने भुवनेश्वर के दूसरे ओवर में छक्का जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने एक गेंद बाद मार्टिन गुप्टिल (11) को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच करा दिया. विलियमसन लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे और सिर्फ तीन रन बनाने के बाद बुमराह सीधी गेंद पर पगबाधा हो गए. भुवनेश्वर ने अगले ओवर में मुनरो को भी बोल्ड किया.
पहले वनडे में रिकार्ड 200 रन की साझेदारी से न्यूजीलैंड को जीत दिलाने वाली रोस टेलर (21) और लैथम की जोड़ी इस बार कोई कमाल नहीं कर सकी. दोनों ने 14वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. टेलर हालांकि इसके बाद हार्दिक पंड्या की शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में विकेट के पीछे आसान कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर 58 रन पर चार विकेट हो गया.
लैथम और निकोल्स ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन जोडकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने इस साझेदारी के दौरान स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी. लैथम 29 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब चहल की गेंद पर धौनी ने उनका कैच छोड दिया.
लैथम ने अक्षर की गेंद पर दो रन के साथ 26वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. वह हालांकि बायें हाथ के इसी स्पिनर की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में अपना मिडिल स्टंप गंवा बैठे. उन्होंने 62 गेंद का सामना करते हुए दो चौके मारे.
ग्रैंडहोम ने इसके बाद कुछ आकर्षक शाट खेले. उन्होंने अक्षर पर दो चौके जड़ने के अलावा चहल पर भी चौका और छक्का मारा. निकोल्स जब अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे तब भुवनेश्वर ने उनके स्टंप उखाड़ दिए. उन्होंने 62 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके जड़े.
सेंटनर (29) ने अक्षर के ओवर में चौका और छक्का जमाया लेकिन चहल ने लगातार गेंदों पर ग्रैंडहोम और एडम मिल्ने (00) को पवेलियन भेजा. ग्रैंडहोम ने बुमराह को कैच थमाया जबकि मिल्ने पगबाधा हुए. सेंटनर और साउथी ने 47वें ओवर में स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. साउथी ने 49वें ओवर में बुमराह पर छक्का जड़ा जबकि सेंटनर इसी शाट को दोहराने की कोशिश में लांग ऑफ पर विराट कोहली को कैच दे बैठे.
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धौनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शारदुल ठाकुर.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, रोस टेलर, जॉर्ज वर्कर, ईश सोढ़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement