लंदन : इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की कि ओटिस गिब्सन ने इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच की अपनी भूमिका छोड़कर दक्षिण अफ्रीका का नया मुख्य कोच बनने पर सहमति जता दी है. गिब्सन ने 2015 में यह पद संभाला था, वह अगले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के तीसरे और अंतिम टेस्ट के बाद अपना पद छोड़ देंगे.
वह रसेल डोमिंगो की जगह लेंगे जिनका अनुबंध क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ इस महीने के शुरु में इंग्लैंड में दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट सीरीज हारने के बाद ही समाप्त हो गया था. इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, मैं इंग्लिश क्रिकेट को अपनी सेवायें देने वाले ओटिस गिब्सन का शुक्रिया कहना चाहूंगा.
उन्होंने कहा, गेंदबाजी कोच के तौर पर अपने दो कार्यकाल में वह इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. सभी तरह के हालात में उनकी गेंदबाजी की समझ और अनुभव से हमारी गेंदबाजी इकाई को खेल के सभी प्रारुपों में प्रभावी होने में मदद की.