17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Champions Trophy 2017 : राशिद की फिरकी में आॅस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ायी, AUS 250/7 (45.0 Ovs)

बर्मिंघम : पिछले दो मैचों में मौसम की मार झेलनेवाली आॅस्ट्रेलिया की टीम शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप ए के लीग मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45ओवर मेंसात विकेट के नुकसान पर250 रन बना चुकी है. आॅस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने पारी की शुरुआत की, लेकिन […]

बर्मिंघम : पिछले दो मैचों में मौसम की मार झेलनेवाली आॅस्ट्रेलिया की टीम शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप ए के लीग मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45ओवर मेंसात विकेट के नुकसान पर250 रन बना चुकी है. आॅस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने पारी की शुरुआत की, लेकिन वार्नर मात्र 21 रन बना कर आउट हो गये. उसके बाद एरोन फिंच और कप्तान स्मिथ ने पारी को संभाला और स्कोर को 136 रन तक ले गये. फिंच बहुत बढ़िया खेल रहे थे, लेकिन बेन स्ट्रोक ने उन्हें मोर्गन के हाथोंकैच करा दिया. फिंच ने 68 रन बनाये.तीसरेखिलाड़ी के रूप में मोजेज हेनरिक्स 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हेंलेग स्पिनर अादिल राशिद ने प्लंकेट के हाथों कैच कराया. कप्तान स्टीव स्मीथमार्क वुड की गेंद पर प्लंकेट के हाथों 56 रन बनाकर चौथे खिलाड़ी के रूप में आउट हुए.पांचवें खिलाड़ी केरूप में ग्लेन मैक्सवेल मात्र 20 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए. मैथ्यू वेड और मिचेल स्टॉर्क क्रमश: दो और शून्य रन पर आदिल राशिद की गेंद पर छठे और सातवें खिलाड़ीके रूप में आउट हुए. ट्रेविस हेड49और और एडमजंपा बगैर खाता खोलेक्रीज पर मौजूद हैं.

आज का मैच आॅस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्राफी में करो या मरोवाला मैच है. चूंकि इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है ऐसे में दबाव आॅस्ट्रेलिया पर है. आॅस्ट्रेलिया को पिछले दो मैचों में अंक बांटने पड़े और अब और उसके दो मैचों में दो अंक हैं. अभी तक उसे कोई भी पूरा मैच खेलने का मौका नहीं मिला और आज भी बारिश होने की आशंका है. यहां एजबेस्टन में खेले गये तीनों मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं. आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मैच पूरा नहीं हो पाया, जबकि भारत और पाकिस्तान तथा दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गये मैचों में भी ओवरों की संख्या कम करनी पड़ी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel