32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

World Badminton Championships: अर्जुन-कपिला प्री क्वार्टर फाइनल में, पोनप्पा-रेड्डी हुए बाहर

भारतीय पुरूष युगल टीम एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला BWF विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, लेकिन महिला वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी हारकर बाहर हो गए.

भारतीय पुरूष युगल टीम एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला BWF विश्व चैम्पियनशिप (World Badminton Championships) के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, लेकिन महिला वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी हारकर बाहर हो गए. अर्जुन और कपिला की गैर वरीय जोड़ी ने डेनमार्क के आठवीं वरीयता प्राप्त किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को 21-17, 21-16 से हराया. अब उनका सामना सिंगापुर के ही योंग टैरी और लोह कीन हीन से होगा.

लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत से रहेगी उम्मीद

विश्व चैम्पियनशिप में पोनप्पा और सिक्की को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की चेन किंग चेन और जिया यि फान ने 42 मिनटमें 21-15, 21-10 से मात दी. पूजा डांडु और संजना संतोष की जोड़ी भी तीसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की ली सो ही और शिन सियुंग चान से हार गई. शाम को एच एस प्रणय, लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत पुरूष एकल में जबकि सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरूष युगल और त्रिसा जॉली तथा गायत्री गोपीचंद महिला युगल में चुनौती पेश करेंगे.

ये खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

पुरुष सिंगल्स : किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, एस एस प्रणॉय, साई प्राणीत.

महिला सिंगल्स : साइना नेहवाल, मालविका बांसोड.

पुरुष डबल्स : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला-अर्जुन एमआर, मनु अत्री-सुमीत रेड्डी, कृष्ण प्रसाद-विष्णुवर्धन गौड़.

महिला डबल्स : त्रेसा जॉली-गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा-सिक्की रेड्डी, पूजा दांडू-संजना संतोष, अश्विनी भट-शिखा गौतम.

मिश्रित युगल : वेंकट गौरव प्रसाद-जूही देवांगन, ईशान भटनागर-तनिशा क्रस्तो.

यहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 22 से 28 अगस्त के बीच खेली जायेगी. इसका प्रसारण भारत में डीडी स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर किये जायेंगे. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Voot सेलेक्ट ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. भारत के दर्शक ये मुकाबले टीवी पर सुबह 5:30 बजे से देख पायेंगे. कई मुकाबले 6:30 बजे सुबह शुरू होंगे. जबकि फाइनल मुकाबला दिन के 11 बजे से खेला जायेगा. (इनपुट- भाषा)

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें