10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला पहलवानों के आरोप पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का विवादित बयान, कह दी यह बात

देश के पदक विजेता कई पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं. सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. एक नाबालिग सहित सात महिला खिलाड़ियों के आरोप के बाद दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

एक नाबालिक सहित सात महिला पहलवानों द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोप पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा कि कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 1,000 बच्चों का यौन शोषण किया, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि क्या मैंने शिलाजीत की रोटी खाई है. सिंह पर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दो एफआईआर दर्ज किये हैं.

बृजभूषण शरण सिंह का विवादित बयान

बृजभूषण शरण सिंह ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि पहले, वे कह रहे थे कि मैंने 100 बच्चों का यौन शोषण किया है. फिर वे कहने लगे कि ऐसा 1000 बच्चों के साथ हुआ. क्या मैंने शिलाजीत की रोटी खाई है? सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन कर रहे पहलवान राजनीति से प्रेरित हैं. सात महिला पहलवानों द्वारा भाजपा सांसद के खिलाफ लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की.

Also Read: Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- दोषी को बचाया जा रहा है
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की दो प्राथमिकी

दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की शीर्ष अदालत की पीठ को बताया गया था कि शुक्रवार को मामला दर्ज किया जायेगा. जहां पहली प्राथमिकी एक नाबालिग पहलवान के आरोपों से संबंधित है और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज की गयी थी, वहीं दूसरी महिलाओं की मर्यादा भंग करने से संबंधित थी.

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं पहलवान

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन करने वाले कई पहलवान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि सरकार सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाले एक निरीक्षण पैनल के निष्कर्षों को सार्वजनिक करे. पहलवानों ने जोर देकर कहा है कि जब तक सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे विरोध स्थल नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने पिछले सप्ताह अपना धरना फिर से शुरू किया और मांग की कि आरोपों की जांच करने वाले पैनल के निष्कर्षों को सार्वजनिक किया जाए.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel