20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव-गांव तक पहुंच रहीं झारखंड सरकार की योजनाएं, CM हेमंत बोले- महिला समेत युवाओं को स्वावलंबी बना रही सरकार

jharkhand news: संताल परगना के दो दिवसीय दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज पहुंचे. आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने गांव-गांव तक विकास योजनाएं पहुंचाने की बात कही. साथ ही कहा कि महिला समेत युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्यरत है.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की बात कही. साथ ही कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता विकास के साथ-साथ महिला समेत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. संताल के महिला और युवाओं को स्वरोजगार के लिए 25 लाख रुपये दिये जा रहे हैं, ताकि राज्य के विकास में सहभागी बनकर खुद स्वावलंबी बन सके.

Undefined
गांव-गांव तक पहुंच रहीं झारखंड सरकार की योजनाएं, cm हेमंत बोले- महिला समेत युवाओं को स्वावलंबी बना रही सरकार 6

मंगलवार को सीएम श्री सोरेन संताल परगना के दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पंचायत में विशेष कैंप लगाया गया. इस मौके पर वीर सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह स्थित स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में सीएम श्री सोरेन ने शिरकत करने से पहले सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सिदो कान्हू पार्क स्थित आर्ट गैलरी का फीता काटकर उद्घाटन किया. वहीं, आर्ट गैलेरी का परिभ्रमण भी किया.

Undefined
गांव-गांव तक पहुंच रहीं झारखंड सरकार की योजनाएं, cm हेमंत बोले- महिला समेत युवाओं को स्वावलंबी बना रही सरकार 7

इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने कहा कि लोगों के घरों तक राज्य सरकार की योजनाएं पहुंचायी जा रही है. इसी के तहत आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. सरकार द्वारा चलाये जा रही योजनाओं का लाभ काफी संख्या में ग्रामीण ले रहे हैं. वहीं, महिला और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार 25 लाख रुपये भी मुहैया करा रही है.

Undefined
गांव-गांव तक पहुंच रहीं झारखंड सरकार की योजनाएं, cm हेमंत बोले- महिला समेत युवाओं को स्वावलंबी बना रही सरकार 8

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के जरिये लोगों को स्वावलंबी बनाने का संकल्प राज्य सरकार तो लेकर चल ही रही है. साथ ही कई ऐसे लोग हैं जो रोजगार के अवसर तलाश रहे हैं, उन्हें अवसर भी प्रदान कर रही है. कहा कि सोमवार को राजधानी रांची के ओरमांझी में 2000 युवाओं को कपड़ा उद्योग में रोजगार दिया. इसमें भी 80 फीसदी लड़कियां और महिलाएं ही हैं.

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान हो. इसलिए सरकार ने धोती-साड़ी योजना को फिर से शुरू किया. इसके अलावा नये साल में जरूरतमंदों को दो बार 10-10 रुपये में धोती-साड़ी और लूंगी उपलब्ध कराया जायेगा.

उन्होंने कहा कि आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से हमारा यही संदेश है कि जहां तक सरकार की आवाज और नजरें नहीं पहुंची थी, वहां विकास की रोशनी पहुंचायी जा रही है. अब तो पंचायतों के साथ-साथ गांवों तक विकास की रोशनी पहुंचायी जा रही है.

सीएम ने किया शिलान्यास व उद्घाटन
Undefined
गांव-गांव तक पहुंच रहीं झारखंड सरकार की योजनाएं, cm हेमंत बोले- महिला समेत युवाओं को स्वावलंबी बना रही सरकार 9

साहिबगंज पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने 8 पथ प्रमंडल, साहिबगंज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ऑफिस की एक योजना के अलावा NREP, साहिबगंज की 14 योजनाएं, वन विभाग की दो योजनाएं, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की 1262, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल साहेबगंज की 8 योजनाओं का शिलान्यास किया.

Also Read: Jharkhand news: अब छात्राएं भी बन सकेंगी अमीन, धनबाद के BBMKU में पढ़ाई होगी शुरू, सरकार ने मांगा प्रस्ताव

इसके अलावा विशेष प्रमंडल द्वारा बनाये गये नगर पंचायत राजमहल द्वारा 15वें वित्त आयोग से बने 2 योजना, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज द्वारा डीएमएफटी मद से निर्मित एक एवं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल साहिबगंज द्वारा दो योजनाओं का उद्घाटन किया.

कई योजनाओं का किया शुभारंभ

झारखंड के चहुमुखी विकास के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज में कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ भी किया. इसके तहत इंटीग्रेटेड पावर डेवलवमेंट योजना के तहत कुल दो 33/11 KV विद्युत शक्ति उपकेन्द्र लोहंडा एवं बतौना में लगाये गये हैं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना अंतर्गत 4 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से विद्युत उपकेंद्र का मोदीकोला में निर्माण किया गया है. इससे बनने से पतना प्रखंड के करीब 89 गांवों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी.

इसके अलावा महिला सशक्तीकरण के लिए साहेबगंज जिला में उत्पीड़ित महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर फॉर विमेन बनाया गया है. 48 लाख 69 हजार 325 रुपये की लागत से निर्मित ये भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है जहां सामाजिक उत्पीड़न से जूझ रही महिलाओं के लिए पुलिस, चिकित्सा, मनो-सामाजिक परामर्श, कानूनी सहायता एवं परामर्श, पांच दिनों के लिए अस्थाई प्रवास आदि की व्यवस्था की गयी है. वहीं, सदर अस्पताल साहिबगंज में गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों की सुविधा के लिए 20 लाख 84 हजार की लागत से रैंप का निर्माण किया गया है.

Also Read: सालाना 5 लाख से अधिक इनकम पर झारखंड प्रोफेशनल टैक्स हुआ अनिवार्य, हजारीबाग और चतरा में जागरूकता अभियान शुरू परिसंपत्ति का वितरण

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाभुकों को नियुक्ति पत्र गृह प्रवेश एवं स्वीकृति पत्र दिया गया. वहीं, 4 लाभुकों को सामुदायिक निवेश निधि के 2 लाभुकों को प्रशस्ति पत्र, फुलो झानो योजना अंतर्गत दो लाभुकों को प्रशस्ति पत्र मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के 2 लाभुकों को प्रशस्ति पत्र, कन्यादान योजना के दो लाभ को बाल प्रयोजन के दो लाभुक 7 नव चयनित सेविका एवं सहायिका को पत्र, 9 लाभुकों को धोती-साड़ी योजना अंतर्गत 2 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र, 2 लाभुकों को मुख्यमंत्री जन-धन योजना का लाभ, अनुकंपा आधारित एक लाभुक को नियुक्ति पत्र और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत दो लाभुकों को लाभ दिया गया.

इस मौके पर हिट एंड रन मामले में एक को मुआवजा तथा 4 किसानों के बीच केसीसी ऋण का वितरण भी किया गया. वहीं, क्रीड़ा किसलय फुटबॉल प्रशिक्षण का उद्घाटन तथा खिलाड़ियों को किट प्रदान किया गया. इसके अलावे वन विभाग से राशि, प्रधानी पट्टा, धोती-साड़ी योजना, विभाग से हेल्थ कार्ड आदि दिया गया.

विभिन्न विभागों में लगाये स्टॉल

आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग के कोविड 19 टीकाकरण स्टॉल के अलावा, बरहेट पुलिस, शिक्षा विभाग, बिरसा हरित ग्राम योजना, श्रम विभाग, कृषि, पशुपालन, कड़कनाथ मुर्गी पालन, जेएसपीएल, उद्योग विभाग, आइटीडीए, ज़िला सामाजिक सुरक्षा, स्वीप, पंजीयन व बाल विकास परियोजना के स्टॉल लगाये गये.

Also Read: सरकार की उदासीनता से केरेडारी प्रखंड के किसान परेशान, धान खरीदारी में बिचौलिये हावी

इस मौके पर सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का सीएम प्रधान सचिव, डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, विधायक प्रतिनिधि बरहेट विधानसभा क्षेत्र पंकज मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज हेमंत सती, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहेट समेत अन्य सीनियर ऑफिसर और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel