13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन सिंह के इस भोजपुरी भक्ति सॉन्ग ने मचाई धूम,करोड़ के करीब पहुंची व्यूज

Pawan singh Bhojpuri Bhakti Song: भोजपुरी के सुपर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह pawan singh के बने गीत खूब पसंद किए जाते रहे हैं. नवरात्र करीब आने पर भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri bhakti song सुनने का अपना अलग ही मजा है. नवरात्र के पर्व से पहले भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri Bhakti gana सुनाई देने लगे हैं.

Pawan singh Bhojpuri Bhakti Song : भोजपुरी के सुपर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह pawan singh के बने गीत खूब पसंद किए जाते रहे हैं. नवरात्र करीब आने पर भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri bhakti song सुनने का अपना अलग ही मजा है. नवरात्र के पर्व से पहले भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri Bhakti gana सुनाई देने लगे हैं.

भोजपुरी गानों की बात पवन सिंह pawan singh के जिक्र के बिना अधूरी है .देवी की भक्ति में डूबे उनके गीत काफी पसंद किए जा रहे हैं . तमाम भक्ति गानों में एक गीत “मईया के आरती ” Maiya ke Aarti काफी फेमस हो रहा है. जिसके बोल हैं – ” माई के आरती उतारो रे मंगल गीत गाओ रे ” . इसे यूट्यूब पर भी खूब देखा जा रहा है. इसे खुद पवन ने ही गाया है. पवन सिंह की फैन फॉलोअिंग अच्छी खासी है. यूट्यूब पर उनके देवी भक्ति से सराबोर गाने खूब सुने जा रहे हैं.खास बात ये है कि इन गानों में पवन सिंह का अभिनय भी इसमें लुभाता है. उनका देशी स्टाइल फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

भोजपुरी के सुपर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के भक्ति गीतों Bhojpuri Bhakti song को भी काफी सुना जाता है. उनका यह देवी गीत काफी ज्यादा धूम मचा रहा है. हलांकि यह भक्ति गीत पुराना हो चुका है लेकिन आज भी इसकी डिमांड उतनी ही बनी हुई है. भक्ति गीत वीडियो “मैया की आरती ” maiya ke aarti को Wave Music युट्युब अकाउंट से युट्युब पर अपलोड किया गया और इस वीडियो को अभी तक 1 करोड बार देखा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें