13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पवन सिंह और अक्षरा के इस भोजपुरी भक्ति सॉन्ग ने मचाई धूम, 5 करोड़ के पार पहुंची व्यूज

Pawan singh and Akshara singh Bhojpuri Bhakti Song : भोजपुरी के सुपर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह pawan singh और अक्षरा सिंह Akshara singh के जुगलबंदी वाले गीत खूब पसंद किए जाते रहे हैं. नवरात्र शुरू होने पर भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri bhakti song सुनने का अपना अलग ही मजा है. नवरात्र शुरु होते ही भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri Bhakti gana सुनाई देने लगे हैं.

Pawan singh and Akshara singh Bhojpuri Bhakti Song : भोजपुरी के सुपर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह pawan singh और अक्षरा सिंह Akshara singh के जुगलबंदी वाले गीत खूब पसंद किए जाते रहे हैं. नवरात्र शुरू होने पर भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri bhakti song सुनने का अपना अलग ही मजा है. नवरात्र शुरु होते ही भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri Bhakti gana सुनाई देने लगे हैं.

भोजपुरी गानों की बात पवन सिंह pawan singh और अक्षरा सिंह Akshara singh के जिक्र के बिना अधूरी है .देवी की भक्ति में डूबे उनके गीत काफी पसंद किए जा रहे हैं . तमाम भक्ति गानों में एक गीत “ललकी चुनरिया ओढ़ के ” Lalki chunariya oadh ke काफी फेमस हो रहा है. इसे यूट्यूब पर भी खूब देखा जा रहा है. इसे खुद पवन सिंह ने ही गाया है. यह गाना दुलार देवी मैया के Dular devi maiya ke एलबम का है. गाना को मनोज मतलबी ने लिखा है. पवन सिंह व अक्षरा सिंह की फैन फॉलोअिंग अच्छी खासी है. यूट्यूब पर उनके देवी भक्ति से सराबोर गाने खूब सुने जा रहे हैं.खास बात ये है कि इन गानों में पवन सिंह व अक्षरा सिंह का अभिनय भी इसमें लुभाता है जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

भोजपुरी के सुपर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह व अक्षरा सिंह के भक्ति गीतों Bhojpuri Bhakti song को भी काफी सुना जाता है. उनका यह देवी गीत काफी ज्यादा धूम मचा रहा है. हलांकि यह भक्ति गीत पुराना हो चुका है लेकिन आज भी इसकी डिमांड उतनी ही बनी हुई है. भक्ति गीत वीडियो ” ललकी चुनरिया ओढ़ के ” Lalki chunariya oadh ke को Wave Music युट्युब अकाउंट से युट्युब पर अपलोड किया गया और इस वीडियो को अभी तक 5 करोड से अधिक बार देखा जा चुका है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel