ePaper

Happy Gita Jayanti 2025: यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत ... गीता जयंती पर यहां से अपनों को दें बधाई

1 Dec, 2025 7:31 am
विज्ञापन
Happy Gita Jayanti 2025

गीता जयंती की शुभकामनाएं

Happy Gita Jayanti 2025: गीता जयंती पर आप अपने अपनों को दिव्य संदेशों से भरी हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं. श्रीकृष्ण का कालजयी उपदेश जीवन की हर परिस्थिति में मार्ग दिखाता है. यह पावन दिन हमें धर्म, साहस और सकारात्मकता का संदेश देता है. अपने प्रियजनों के जीवन में भी यही प्रकाश पहुंचे.

विज्ञापन

Happy Gita Jayanti 2025: आज 1 दिसंबर 2025, गीता जयंती के पावन अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य संदेश को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें और अपने प्रियजनों को शुभकामनाएम भेजें। यह दिन धर्म, कर्म और आत्मज्ञान की ओर कदम बढ़ाने का अवसर है. गीता का प्रकाश हर घर में शांति और संतुलन लाए—यही शुभकामना.

Happy Gita Jayanti 2025: धर्म पथ पर चलने हेतु सतत प्रेरित …

‘गीता जयंती’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
धर्म पथ पर चलने हेतु सतत प्रेरित करने वाली ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ संपूर्ण सृष्टि के लिए भगवान श्रीकृष्ण का अनुपम उपहार है.
जय श्रीकृष्ण!

Happy Gita Jayanti 2025: गीता मेरा हृदय है …

गीता मेरा हृदय है, गीता उत्तम सार है, गीता अति उग्र ज्ञान हैं, गीता अविनाशी ज्ञान हैं, गीता मेरा श्रेष्ठ निवासस्थान है, गीता मेरा परम पद है, गीता मेरा परम रहस्य हैं, गीता मेरा परम गुरु है.
सभी भक्तों को गीता जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
हरे कृष्ण।

Happy Gita Jayanti 2025: भगवद्गीता के दिव्य उपदेश हमें धर्म …

भगवद्गीता के दिव्य उपदेश हमें धर्म, कर्म और जीवन के उच्च आदर्शों का पालन करने की प्रेरणा देते हैं.
इस पावन अवसर पर हम सभी गीता के संदेशों को आत्मसात कर जीवन में सकारात्मकता और सद्भावना को बढ़ावा दें.
सभी को ‘गीता जयंती’ की शुभकामनाएं।

Happy Gita Jayanti 2025: श्रीमद्भगवद्गीता- जीवन का सार …

श्रीमद्भगवद्गीता- जीवन का सार, धर्म का आधार और कर्म का मार्गदर्शन है.
गीता जयंती के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालु जनों एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.
आइए, हम सब मिलकर गीता के संदेश ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’ को जीवन में उतारें.
जय श्रीकृष्ण!

ये भी देखें: Gita Jayanti 2025: आज गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी का शुभ संयोग, जरूर करें ये उपाय

Happy Gita Jayanti 2025: यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत …

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्‌॥

समस्त देश व प्रदेश वासियों को गीता जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! धर्म के सन्मार्ग पर निस्वार्थ भाव से चलने की प्रेरणा देने वाली पावन ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ संपूर्ण मानव सभ्यता के लिए एक अनुपम धरोहर है। भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य उपदेशों का यह अमर ग्रंथ अनंतकाल तक मानवता को सही मार्ग दिखाता रहेगा और जीवन को सार्थक दिशा प्रदान करता रहेगा.

विज्ञापन
Shaurya Punj

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें