35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Guru Gochar 2021: बृहस्पति ग्रह का राशि परिवर्तन 06 अप्रैल को कुंभ राशि में, मेष से मीन तक के जातकों पर क्या पड़ेगा असर, जानें किनकी करियर में आयेगा उछाल

Guru Rashi Parivartan 2021, Brihaspati Rashi Parivartan 2021, Brihaspati Gochar 2021, Rashi Parivartan 2021, Rashifal, Horoscope: बृहस्पति ग्रह अप्रैल महीने की छठी तारीख को ग्रह परिवर्तन करने वाले है. जिसके बाद वे 14 सितंबर तक कुंभ राशि में विराजमान हो जाएंगे. आपको बता दें कि फिलहाल वे मकर राशि में है. हालांकि, 14 सितंबर के बाद देवगुरु बृहस्पति फिर से वक्री स्थिति में मकर में ही प्रवेश करेंगे. जहां वे 20 नवंबर तक रहेंगे. फिर मार्गी स्थिति में कुंभ राशि में उनका प्रवेश होगा. जैसा कि ज्ञात हो गुरु को धनु और मीन राशि का स्वामी माना गया है. ऐसे में आइए जानते हैं इसका मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा..

Guru Rashi Parivartan 2021, Brihaspati Rashi Parivartan 2021, Brihaspati Gochar 2021, Rashi Parivartan 2021, Rashifal, Horoscope: बृहस्पति ग्रह अप्रैल महीने की छठी तारीख को ग्रह परिवर्तन करने वाले है. जिसके बाद वे 14 सितंबर तक कुंभ राशि में विराजमान हो जाएंगे. आपको बता दें कि फिलहाल वे मकर राशि में है. हालांकि, 14 सितंबर के बाद देवगुरु बृहस्पति फिर से वक्री स्थिति में मकर में ही प्रवेश करेंगे. जहां वे 20 नवंबर तक रहेंगे. फिर मार्गी स्थिति में कुंभ राशि में उनका प्रवेश होगा. जैसा कि ज्ञात हो गुरु को धनु और मीन राशि का स्वामी माना गया है. ऐसे में आइए जानते हैं इसका मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा..

गौरतलब है कि गुरु देवता को ग्रहों का देवता भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सौरमंडल में यह विशाल ग्रहों में से एक है. बेशक इनका प्रभाव कुंडली में देखने को मिलता है. ऐसे में जानें 6 अप्रैल से होने वाले गुरु गोचर 2021 (Guru Gochar 2021) का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है…

मेष राशि

  • मेष राशि के नव विवाहित जातकों को इस दौरान संतान प्राप्ति के योग्य है.

  • विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा. प्रतियोगिता में सफलता के योग है.

  • धार्मिक-मांगलिक का योग बनेगा.

वृष राशि

  • वृषभ राशि के जातकों का समाज में मान सम्मान बढ़ सकता है.

  • जमीन-जायदाद के रूके मामले जल्द शुरू हो सकते है.

  • वृषभ के जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग है.

  • इस दौरान व्यापार में आपको लाभ हो सकता है.

मिथुन राशि

  • इस दौरान मिथुन राशि के जातकों की धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी.

  • रूके हुए सरकारी कार्य पूर्ण हो सकते है.

  • आय के नए श्रोत खुल सकते है. जॉब में भी तरक्की के योग है.

कर्क राशि

  • कर्क राशि के जातकों को इस दौरान आकस्मिक धनलाभ हो सकता है.

  • नौकरी में पदोन्नति होने की पूरी संभावना है.

  • सामाजिक कार्यों में धन अधिक खर्च हो सकता है.

  • स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती है.

  • व्यावसायिक कार्यों में सफलता कुछ हद तक सफलता प्राप्त होगी.

सिंह राशि

  • नौकरी में मान-सम्मान बढ़ सकता है.

  • अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है.

  • उच्चाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा.

  • स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की जरूरत है.

  • अधिक खर्च से बजट गड़बड़ा जा सकता है.

कन्या राशि

  • इस दौरान शादी-विवाह कार्य में खर्च बजट से ज्यादा हो सकता है.

  • गुप्त शत्रुओं से बचने की कोशिश करें.

  • कोर्ट कचहरी के मामलों में पड़ने से बचें.

  • भाग-दौड़ के कारण थके हुए महसूस करेंगे.

तुला राशि

  • इस दौरान आपको संतान संबंधी चिंताओं से मुक्ति मिल सकती है.

  • परिवार वालों का विशेष सहयोग मिलेगा.

  • नौकरी में तरक्की के योग है.

  • प्रेम संबंध मधुर होंगे.

  • आय के अन्य श्रोत भी खुल सकते हैं.

वृश्चिक राशि

  • इस दौरान नौकरी में प्रमोशन के योग है.

  • पैतृक संपत्ति में आपको लाभ मिल सकता है.

  • भौतिक सुख-सुविधाएं जैसे वाहन या अन्य किसी कीमती वस्तु की खरीदारी कर सकते है.

  • हालांकि, पारिवारिक कलह बढ़ सकता है जिससे आप ज्यादातर समय तनाव में रहेंगे.

Also Read: Weekly Rashifal (21-27 March 2021): इस सप्ताह पड़ेगा होलाष्टक, मेष से मीन तक के जातक रहें सावधान, जानें करियर, हेल्थ को लेकर क्या कहते हैं आपके सितारे
धनु राशि

  • नौकरी में अवसर मिल सकते है जाने न दें.

  • दफ्तर में आपका प्रभाव बढ़ेगा.

  • धर्म एवं आध्यात्म में गहरी रूचि जागेगी.

  • संतान की ओर से कोई सुखद समाचार मिल सकता है.

  • विदेश यात्रा तथा विदेशी कंपनियों में नौकरी के योग है.

  • विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा.

Also Read: आने वाले समय में Shani Dev होंगे सबसे प्रभावशाली ग्रह, मेष से मीन तक के जातकों के बनेंगे सभी बिगड़ेंगे काम
मकर राशि

  • मकर राशि के जातकों को इस दौरान अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा.

  • परिवार में आपके निर्णय की सराहनीय होगी.

  • दफ्तर में किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं.

  • विवादित मामलों को इस दौरान घर तक लाने की कोशिश न करें.

  • किसी कीमती वस्तु के खरीदारी के योग है.

  • जमीन जायदाद के मामलों में सतर्क रहें.

कुंभ राशि

  • कुंभ राशि के जातकों का सामाजिक मान-सम्मान इस दौरान बढ़ेगा.

  • विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल होगा.

  • अपनी योजनाओं व रणनीतियों किसी के सामने न बताएं.

  • अविवाहितों के शादी-विवाह के योग है.

  • व्यापार क्षेत्र में रुकावटें दूर हो सकती है.

मीन राशि

  • मीन राशि के जातक लेन देन के मामले में विशेष रूप से सावधान रहें.

  • स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें.

  • कोर्ट कचहरी के मामले में बुरे फंस सकते है.

  • व्यर्थ का भागदौड़ करना पड़ सकता है.

  • मीन राशि के जातकों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन आशांति व उलझनें पैदा कर सकता है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें