28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganpati Visarjan 2024 Wishes: गणपति की कृपा हमेशा … गणपति विसर्जिन पर यहां से भेजे संदेश

Ganpati Visarjan 2024: गणपति विसर्जन के मौके पर आप अपने प्रियजनों और दोस्तों को ये शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Ganpati Visarjan 2024 Wishes: 7 सितंबर 2024 यानी गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को अपने घर लेकर आए हैं और कल अनंत चतुर्दशी पर हम गणपति बप्पा की विदाई करने वाले हैं. यहां से आप गणपति विसर्जिन के दिन संदेश भेज सकते हैं

Ganesh Visarjan 2024 Wishes: जब बप्पा की विदाई …

जब बप्पा की विदाई का पल आयी
दिल में फिर से मिलने का अरमान जगायी
विसर्जन में आँखों में आँसू,
पर अगले साल फिर आने का वादा किया
गणपति विसर्जिन 2024

Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी कल, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Vishwakarma Puja 2024: कल विश्वकर्मा पूजा के दिन के दिन इन चीजों से करें परहेज

Jivitputrika Vrat 2024: कब है जितिया का निर्जला व्रत, जानें महत्व, पूजन का शुभ मुहूर्त

Ganesh Visarjan 2024 Wishes: विसर्जन के समय बप्पा

विसर्जन के समय बप्पा से विदा लेने वाले हैं,
पर उनके आने की राह दिल से बुनने वाले हैं
अगले साल फिर मिलेंगे बप्पा,
यही मन में सदा रहता है
गणपति विसर्जिन 2024

Ganesh Visarjan 2024 Wishes: गणपति बप्पा मोरिया

गणपति बप्पा मोरिया
विघ्नहर्ता हमारे घर आए थे,
सुख समृद्धि खुशियां देकर
अब चले वो अपने धाम.
गणपति विसर्जिन 2024

Ganesh Visarjan 2024 Wishes: बप्पा का विसर्जन

बप्पा का विसर्जन, शुरुआत है नई,
फिर से मिलने का इंतजार दिल में खास है
अगले साल फिर आएंगे बप्पा,
यही हर भक्त की मनोकामना है

Ganesh Visarjan 2024 Wishes: भगवान गणेश अगले साल

भगवान गणेश अगले साल और भी अधिक आशीर्वाद के साथ लौटें
गणेश विसर्जन 2024

Ganesh Visarjan 2024 Wishes: जैसे ही हम गणपति बप्पा

जैसे ही हम गणपति बप्पा को विदाई देते हैं,
वे आपके सभी दुखों को दूर कर दें और
अपने पीछे खुशियां और समृद्धि छोड़ जाएं
गणेश विसर्जिन 2024

Ganesh Visarjan 2024 Wishes: गणेश विसर्जन के इस शुभ अवसर पर

भगवान गणेश आपको गणेश विसर्जन के इस शुभ अवसर पर शांति,
खुशी और सफलता प्रदान करें
गणेश विसर्जिन 2024

Ganesh Visarjan 2024 Wishes: आइए गणपति बप्पा से प्रार्थना करें

आइए गणपति बप्पा से प्रार्थना करें कि वे हमें विदा करते समय ज्ञान और आनंद प्रदान करें
गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं

Ganesh Visarjan 2024 Wishes: भगवान गणेश अगले साल

भगवान गणेश अगले साल और भी अधिक आशीर्वाद के साथ लौटें
गणेश विसर्जन 2024 की शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें