29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मार्च में चार ग्रह बदलेंगे चाल, बुध मीन राशि में तो शुक्र कुंभ राशि में करेंगे प्रवेश, इन लोगों के लिए रहेगा शुभ

मार्च मास में चार बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है. इसी क्रम में 15 मार्च शुक्रवार को मंगल कुंभ राशि में गोचर करेंगे.

मार्च मास में ग्रह और नक्षत्रों के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस महीने में चार बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा. जिसमें सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र ग्रह शामिल हैं. इस परिवर्तन से बुध और शनि ग्रह अस्त से उदित अवस्था में आगे. ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह सात मार्च गुरुवार को गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेगा.

जहां राहु पहले से ही विद्यमान है. इस तरह मीन राशि में बुध व राहु की युति होगी. फिर सात मार्च को सुख और वैभव देने वाले शुक्र कुंभ राशि में गोचर करेंगे. जहां कुंभ राशि में पहले से शनि विद्यमान है और शुक्र के गोचर होने से वहां द्विग्रही योग का संयोग बनेगा.

इसके बाद 14 मार्च गुरुवार को सूर्य कुंभ राशि को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. जहां मीन राशि में सूर्य, बुध और राहु की युक्ति होने पर त्रिग्रही संयोग तथा बुधादित्य योग बनेगा.

15 मार्च को मंगल का राशि परिवर्तन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मार्च मास में चार बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है. इसी क्रम में 15 मार्च शुक्रवार को मंगल कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इस राशि में शुक्र और शनि ग्रह पहले से ही मौजूद हैं. पुनः 25 मार्च सोमवार को बुध का मेष राशि में तथा 31 मार्च रविवार को शुक्र का मीन राशि में गोचर होगा.

पांच राशियों के लिए रहेगा शुभ

ज्योतिषी के अनुसार मार्च में 4 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. इससे पांच राशि मेष, मिथुन, तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों को इस महीने उनके शुभ कार्य में वृद्धि के साथ आर्थिक प्रगति के आसार प्रबल होंगे. बाकी राशियों के जातकों के लिए यह महीना मिलाजुला परिणाम देने वाला होगा.

वहीं सात मार्च से 14 मार्च तक कुंभ राशि में फिर 14 मार्च से 25 मार्च तक कुंभ और मीन राशि में त्रिगही योग बनेंगे. एक राशि में तीन ग्रहों का योग बनने से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. चार बड़े ग्रहों के राशि परिवर्तन के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए हनुमान जी की पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करना श्रेयस्कर रहेगा.

प्रमुख ग्रहों का गोचर काल

  • 7 मार्च: बुध का मीन राशि में व शुक्र का कुंभ राशि में
  • 13 मार्च: बुध का मीन राशि में उदय
  • 14 मार्च: सूर्य मीन राशि में
  • 15 मार्च: मंगल कुंभ राशि में
  • 17 मार्च: शनि का कुंभ राशि में उदय
  • 25 मार्च: बुध का मेष राशि में
  • 31 मार्च: शुक्र मीन राशि में

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/954529084

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें