Chhath Puja 2023 Video: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की आज चतुर्थी तिथि से आत्मशुद्धता, आत्मसंयम, आस्था, उपासना, भक्ति और स्वच्छता का महान पर्व छठ आरंभ हो गया. छठ का पहला दिन ‘नहाय-खाय’ कहलाता है यानी आहार और व्यवहार की शुचिता का दिन. आज कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण करते हैं. इसके साथ ही सूर्योपासना का चार दिनों का कठिन व्रत आरंभ हो जाता है. बता दें कि छठ का त्योहार ऊर्जा के देवता, सूर्य देव की पूजा करने के लिए मनाया जाता है और पृथ्वी ग्रह पर जीवन को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देने का माध्यम है. हर साल भक्त परिवार के सदस्यों और दोस्तों की सफलता और खुशहाली के लिए उत्साहपूर्वक सूर्य की पूजा करते हैं. हिंदू धर्म में मान्यताओं के अनुसार, पवित्र छठ पूजा करने से कुष्ठ रोग जैसी पुरानी बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं.
Chhath Puja 2023 Video: Chhath the great festival of self-purity, self-control, faith, worship, devotion and cleanliness, has started from today Chaturthi Tithi of Shukla Paksha of Kartik month. The first day of Chhath is called ‘Nahay-Khay’ i.e. the day of purity of diet and behaviour. Today we accept Prasad of pumpkin and rice. With this, the four-day arduous fast of Suryopasana begins.