मुख्य बातें
Varshik Rashifal (Yearly Horoscope) 2021, Transit Dates : नये साल (New Year 2021) की शुरुआत होने में सिर्फ एक सप्ताह बचा हुआ है. साल 2021 में शनि और राहु-केतु अपनी राशि नहीं बदलेंगे. शनि देव नए साल में अपनी स्वराशि मकर में ही स्थित रहेंगे. जबकि राहु वृषभ में और केतु वृश्चिक राशि में स्थित रहेंगे. वहीं, 2021 में कई राशियों पर शनि की टेढ़ी नजर रहेगी. शनि का गोचर (Saturn Transit), शनि की साढ़ेसाती और शनि की महादशा से जीवन में बड़े-बड़े परिवर्तन होते हैं. आइए जानते हैं साल 2021 में ग्रहों की चाल बदलने से किन राशियों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा…
