सिंह राशिफल 19 जनवरी 2026: आज आपका लव लाइफ रहेगा रोमांटिक, बिजनेस में उन्नति के संकेत

Aaj Ka Singh Rashifal 19 January 2026: सिंह राशि वालों के लिए 19 जनवरी दिन सोमवार कैसा रहने वाला है. यह जानने के लिए पढ़ें आज का राशिफल
Singh Aaj Ka Rashifal 19 January 2026: आज 19 जनवरी 2026 दिन सोमवार है. पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि रात 01 बजकर 59 मिनट तक रहेगी, इसके बाद द्वितीया तिथि लगेगी. आज सूर्य के साथ चंद्रमा, मंगल, बुध और शुक्र मकर राशि में हैं, जो आपके कर्म और दिनचर्या भाव को सक्रिय कर रहे हैं. केतु आपकी ही राशि सिंह में है, जिससे मन थोड़ा बेचैन रह सकता है. राहु कुंभ, गुरु मिथुन और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन.
Singh Aaj Ka Rashifal सिंह आज का राशिफल
सिंह राशि- आज का दिन आपको अंदर से मजबूत और बाहर से संयमित बनाए रखेगा. आप चाहें तो सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं, लेकिन आज आप शांति से काम लेना पसंद करेंगे. लोग आपके फैसलों में समझदारी देखेंगे. शाम के समय कोई बात या सूचना आपको हौसला दे सकती है.
करियर / बिजनेस: आज कामकाज में आपकी लीडरशिप नजर आएगी. नौकरी बदलने का विचार आ सकता है, लेकिन फिलहाल मौजूदा जगह पर आपकी मेहनत की कद्र होगी. नया काम या जिम्मेदारी मिल सकती है. बिजनेस में किसी डील पर साइन करने से पहले कागजात ठीक से पढ़ लें. आज बड़ा रिस्क लेना ठीक नहीं है. स्टार्टअप से जुड़े लोगों को फंडिंग या लोन को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है.
रिलेशनशिप: घर में आपकी बातों को अहमियत मिलेगी. परिवार में भरोसा बढ़ेगा. किसी प्रॉपर्टी या पुराने मुद्दे पर चर्चा हो सकती है, शांति से बात रखें. मेहमानों के आने से घर का माहौल हल्का होगा. पुराने मतभेद धीरे-धीरे सुलझ सकते हैं.
लव लाइफ: प्यार के मामले में आज जोश और समझदारी दोनों रहेंगे. पार्टनर से हल्की नोकझोंक हो सकती है, लेकिन बात करने से रिश्ता और मजबूत होगा. पुराना प्यार या क्रश याद आ सकता है या संपर्क कर सकता है. साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. सिंगल सिंह राशि वालों के लिए आज किसी को इम्प्रेस करने का अच्छा दिन है.
स्वास्थ्य: आज सेहत ठीक रहेगी, लेकिन ओवरकॉन्फिडेंस से बचें. बीपी वालों को गुस्सा कंट्रोल करना चाहिए. शुगर मरीज खानपान में लापरवाही न करें. हल्की एक्सरसाइज, वॉक और पूरी नींद जरूरी है. मोबाइल और स्क्रीन से थोड़ा ब्रेक लें. पानी ज्यादा पिएं और खुद को आराम दें.
आज की सावधानी
ईगो को फैसलों पर हावी न होने दें.
काम और आराम का संतुलन बनाए रखें.
पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय
सोमवार होने के कारण शिवजी की पूजा करें.
शिवलिंग पर जल अर्पित करें.
11 बार मंत्र जप करें ॐ नमः शिवाय.
आज गेहूं, गुड़ या पीली वस्तु का दान करें.
किसी वरिष्ठ का सम्मान अवश्य करें.
नोट- यह उपाय सिंह राशि वालों को आत्मविश्वास, संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है.
शुभ रंग: सुनहरा
शुभ अंक: 1
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए