
करियर- इस सप्ताह एक ब्रेक ले कर सोचने-विचारने का समय है. जॉब में ट्रान्सफर, प्रमोशन होने की संभावना. राजनैतिक तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. परिश्रम से उच्च शिक्षा, नया कौशल तथा तकनीक क्षेत्र में करियर बनेगा.

करियर- इस सप्ताह करियर में आपको पॉजिटिव रिजल्टस दिखाई देंगे. आपका फोकस फाइनेंस में ज्यादा रहेगा. करियर के लिए आपके दिमाग में नये आइडिया आएंगें. नए प्रोजेक्ट, बिजनेस प्लान की शुरूआत होगी. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता. नई नौकरी मिलने की प्रबल योग है.

करियर- तकनीकी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर के क्षेत्र में जुड़े युवाओं के करियर के लिए यह समय विशेष लाभदायक है. शोध, अध्ययन, अनुसंधान आदि कार्यो में आपकी रूचि रहेगी. नौकरी और बिजनेस में आप सही फैसला लेंगे. आपको पर्सलन और प्रोफेशनल कार्यो में सफलता मिलेगी, लाभ जरूर मिलेगा.

करियर- इस सप्ताह जॉब में आगे बढ़ने का अवसर सुलभ होंगे. उच्चशिक्षा के स्टूडेंट के लिए समय विशेष अनुकूल है. पुराने तरीके छोड़कर प्रोफेशनल में नई तकनीक का प्रयोग करें. अपनी स्किल और नॉलेज को बढ़ाएं. विदेश में पढ़ाई या नौकरी करने को इच्छुक हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी.

करियर – यदि आप जॉब की तलाश में हैं या कोई नया व्यवसाय शुरू करने के लिए सोच रहें हैं तो आपको सफलता मिलने में और कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा. जो लोग नौकरी में है, उनके पदोन्नति के योग बने हुए हैं. विद्यार्थियों को गुड न्यूज मिलेगा.

करियर- प्रोफेशनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. आपकी प्रसिद्धी चारों तरफ फैल सकती है. जो लोग क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें आगे बढ़ने के लिए अधिक मेहनत करना पड़ेगा. बेरोजगार शिक्षित युवाओं को जॉब के बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होगें.

करियर- इस सप्ताह नए प्रोजेक्ट्स और परियोजनाएं गति पकड़ेगी. नई जानकारियां, सूचना व खुशी के समाचार मिलेंगे. कार्यस्थल में निगेटिव चीजें भी आपको पोजिटिव नजर आएगी. सर्विस में बॉस आपके काम से बहुत खुश रहेगें, जिसका फायदा आपको प्रमोशन मिल सकता है.

करियर- इस सप्ताह करियर में कोई नई अपॉर्च्चूनिटी मिलने की चांसेज है. शल्य चिकित्सक, मीडिया कर्मी, इंजीनियर, शिक्षक आदि अपने क्षेत्र में विशेष सफलता हासिल करेंगे. फाइनेंशियल मेटर में चली आ रही प्रॉब्लम्स से आपको राहत मिलेगी. करियर और भविष्य को लेकर चिन्ताएं दूर होगी.

करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आपके दिमाग में नई आइडिया आयेगा. नए प्रोजेक्ट, बिजनेस प्लान करेगें. महत्वकाक्षांए पूरी होगी. विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता अवश्य प्राप्त पोगी. आकस्मिक धन लाभ होगा. कुछ लोगों को विदेश जाने का अवसर मिलेगा.

करियर- इस सप्ताह करियर में अचानक परिवर्तन के योग बन रहे हैं. युवाओं के लिए भी यह समय चुनौति भरा रहेगा. परिश्रम से सक्सेस मिलेगी. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नौकरी की तलास में हैं उनको सफलता मिलने की योग है बस वे अपने फोकस को अपने लक्ष्य से हटने न दें.

कैरियर- इस सप्ताह करियर के लिए बेहतरीन संयोग बन रहा है. उच्चशिक्षा के स्टुडेन्ट नई उपलब्धियां हासिल करेंगे. परीक्षा-प्रतियोगिता- इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा. सरकारी क्षेत्र में रूका हुआ काम पूरा होगा.

करियर- रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलने में अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा. आपकी योजना और कल्पना शीलता के साथ किये गये प्रयासों का फल मिलेगा. स्टुडेन्ट को अध्ययन अध्यवसाय में रूचि बढ़ेगी. परीक्षा-प्रतियोगिता का अनुकूल परिणाम मिलने की योग है.

