28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal,6 अप्रैल 2023: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़ें अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 6 अप्रैल 2023: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें, पढ़ें अपना आज का राशिफल ...

Aaj Ka Rashifal,6 अप्रैल 2023: आज तारीख है 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

Also Read: Aaj Ka Love Rashifal, 6 अप्रैल 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन  कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

Also Read: Aaj Ka Rashifal, 6 अप्रैल 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल
मेष राशि

समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता है. अपने बारी का इंजतार करें. संतान के सहयोग से कार्य पूरे होंगे. नए लोगों से संपर्क बनेगा, जो भविष्य में लाभदायक रहेगा. वाहन सुख संभव है.
शुभ अंक— 1
शुभ रंग—
नारंगी

Also Read: आज का मेष राशिफल 6 अप्रैल: प्रॉपर्टी का कोई मसला आपके पक्ष में सुलझ जाने की संभावना है
वृषभ राशि

जो लोग दूसरे के लिए मांगते है, उन्हें कभी अपने लिए नहीं मांगना पड़ता है. माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. किसी के बहकाने से अपने संबंध तोडऩे से बचें. पैर में चोट लग सकती है. समाज में नाम होगा.
शुभ अंक—3
शुभ रंग— काला

Also Read: आज का वृषभ राशिफल 6 अप्रैल: इनकम होगी और शारीरिक रूप से आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे
मिथुन राशि

जिन लोगों का सहयोग आप ने किया था, आज वे ही आप से मुंह फेर रहे हैं. बीमारी में दवाई असर नहीं करेगी. बेहतर होगा अपना डॉक्टर बदलें या किसी योग्य व्यक्ति से सलाह लें. नए भवन में जाने के योग हैं.
शुभ अंक—3
 शुभ रंग— काला

Also Read: आज का मिथुन राशिफल 6 अप्रैल: पारिवारिक या रिश्तों की स्थिति को लेकर थोड़ी असुरक्षा की भावना रह सकती है
कर्क राशि

अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है. कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी. पड़ोसियों की मदद करनी पड़ सकती है. क्रोध की अधिकता से परिजन नाखुश होंगे. शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा.
शुभ अंक—3
शुभ रंग— काला

Also Read: आज का कर्क राशिफल 6 अप्रैल: नौकरी में चली आ रही परेशानी से राहत मिलेगी
सिंह राशि

किसी के बहकावे में आप बहुत जल्द आ जाते हैं. समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें. निजी जीवन में दूसरों को प्रवेश न दें. पिता के व्यवहार से मनमुटाव होगा. जीवनशैली में परिवर्तन के योग हैं. पुरानी दुश्मनी के चलते विवाद संभव है.
शुभ अंक—8
 शुभ रंग— ग्रे

Also Read: आज का सिंह राशिफल 6 अप्रैल: आज आपका ध्यान अपने लक्ष्य पर बना रहेगा, विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगा रहेगा
कन्या राशि

सोचे कार्य समय पर होने से मन प्रसन्न रहेगा. अपने वाक् चातुर्य से सभी काम आसानी से करवा लेंगे. कार्यस्थल पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगे. प्रेम-प्रसंग के चलते मन उदास रहेगा.
शुभ अंक—6
शुभ रंग— सफेद

Also Read: आज का कन्या राशिफल 6 अप्रैल: किसी करीबी मित्र से फोन पर लम्बी बात होगी, घर पर परिवार के साथ समय बितेगा
तुला राशि

आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. जीवनशैली में आय परिवर्तन से खुश होंगे. आजीविका के नए स्रोत स्थापित होंगे. पारिवारिक सौहार्द बना रहेगा. मांगलिक समारोह में सक्रिय भूमिका रहेगी.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— नीला

Also Read: आज का तुला राशिफल 6 अप्रैल: आज नियमित जीवनचर्या एवं संयमित खानपान में कोताही न बरतें
वृश्चिक राशि

अपने हिसाब से जिंदगी जिना पसंद रहेंगे. जो लोग आप के कार्यों की सराहना करते थे, वे आपका विरोध करेंगे. भवन भूमि के विवादों का अंत होगा. पिता के व्यवसाय में रुचि कम रहेगी.
शुभ अंक— 1
 शुभ रंग— नारंगी

Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 6 अप्रैल: शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज प्रेम बढ़ेगा
धनु राशि

समय रहते अपने कार्य पूर्ण करें. पारिवारिक लोगों का सहयोग न मिलने से कार्य प्रभावित होंगे. घर में वास्तु अनुरूप परिवर्तन करें, तो पारिवारिक तनाव खत्म होगा. फैक्ट्री में प्रवेश द्वार पर पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगायें, चमत्कारिक लाभ होगा.
शुभ अंक— 3
शुभ रंग— लाल

Also Read: आज का धनु राशिफल 6 अप्रैल: अच्छी तरह से सोचा गया निर्णय भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करने में मदद करेगा
मकर राशि

व्ययस्ता के कारण सेहत को न भूलें. अपने जीवनसाथी से नम्रता से बात करें और आपकी दोनों की वार्तालाप में स्नेह झलके न कि बनावटी बातें करें. वाणी में मधुर रहें. यात्रा के योग हैं.
शुभ अंक— 7
शुभ रंग— हल्का नीला

Also Read: आज का मकर राशिफल 6 अप्रैल: आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा, लवमेटस केलिए आज का दिन शानदार रहेगा
कुम्भ राशि

सेहत को नजरअंदाज न करें. आनावाश्यक किसी को परेशान करना अच्छी बात नहीं है. मेहमानों की खातिरदारी करना पड़ेगी. अपने संपर्कों से रुके कार्य पूरे होंगे. बहनों के विवाह की चिंता रहेगी.
शुभ अंक—3
शुभ रंग— काला

Also Read: आज का कुंभ राशिफल 6 अप्रैल: सामाजिक कार्यों में आप सफल होंगे, आपके कार्यों की चर्चा होगी
मीन राशि

जल्दबाजी में किये फैसलों से भारी नुकसान हो सकता है. परिवार में आप की बातों को सुना जायेगा. धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता होगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा. परीक्षा परिणाम अनुकूल होगा.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— पीला

Also Read: आज का मीन राशिफल 6 अप्रैल: घर में परिजनों के साथ मिलकर समय बिताना आपको अच्छा लगेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें