कन्या राशि: आज किसी से जबरदस्ती अपनी बात मनवाने की कोशिश न करें. वैवाहिक जीवन अनुकूल होगा. जीवन में उतार-चढ़ाव भरी परिस्थितियां बनी रहेगी. पिछले कुछ दिनों से जो प्लानिंग आपके दिमाग में है उस पर काम शुरू न करें तो ही अच्छा है. प्रेम संबन्धों में रुखापन दिखाई देगा. सेहत के प्रति भी सचेत रहने की आवश्यकता है. नौकरी वाले लोग अपने सहयोगियों से संबंध अच्छे रखें. स्वास्थ्य के लिहाज से आज एक्स्ट्रा अलर्ट रहने की जरूरत है.
शुभ अंक—1
शुभ रंग— ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन
संपर्क सूत्र - 08986778277, 07001817818