10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती 16 को रांची में, हरमू मैदान में होगी विराट धर्मसभा

Shankaracharya Nischalanand Saraswati in Ranchi|विराट धर्मसभा कार्यक्रम से पहले 12 मार्च को हरमू मैदान में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर भूमि पूजन होगा. भूमि पूजन के बाद शंकराचार्य के कार्यक्रम के धर्म प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. धर्म प्रचार रथ को डॉ एचपी नारायण हरी झंडी दिखायेंगे.

Shankaracharya Nischalanand Saraswati in Ranchi: पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती झारखंड की राजधानी रांची आने वाले हैं. अगले सप्ताह बृहस्पतिवार (16 मार्च 2023) को रांची के हरमू ग्राउंड में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम को विराट धर्मसभा (Virat Dharma Sabha) कार्यक्रम नाम दिया गया है. उनके आगमन से पहले 12 मार्च 2023 को हरमू मैदान में भूमि पूजन किया जायेगा और धर्म प्रचार रथ को रवाना किया जायेगा.

हरमू मैदान में विराट धर्मसभा

आदित्य वाहिनी की ओर से सोशल मीडिया में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी है. शनिवार को जारी इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का 16 मार्च 2023 को रांची में विराट धर्मसभा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

Also Read: स्वामी निश्चलानंद की मांग- हिंदुओं को सौंपा जाए ज्ञानवापी परिसर, मक्का को घोषित किया जाए मक्केश्वर मंदिर

हरमू मैदान में कल होगा भूमि पूजन

इस विराट धर्मसभा कार्यक्रम से पहले रविवार (12 मार्च 2023) को हरमू मैदान में सुबह 10:30 बजे से भूमि पूजन किया जायेगा. भूमि पूजन के बाद शंकराचार्य के कार्यक्रम के धर्म प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. बताया गया है कि धर्म प्रचार रथ को डॉ एचपी नारायण हरी झंडी दिखायेंगे.

Also Read: असली ज्योतिर्लिंग देवघर में ही है पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने भी कहा

कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे ये लोग

इस कार्यक्रम में रांची के सांसद संजय सेठ, रांची के विधायक सीपी सिंह, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, प्रदीप वर्मा एवं चंद्र भूषण झा उपस्थित रहेंगे. शंकराचार्य के कार्यक्रम के लिए बनी आयोजन समिति के पंकज सिन्हा, नीरज सिंह, अशोक बड़ाईक, सूरज चौरसिया, जयंत कुमार झा, नवीन झा, अंचल तिवारी, पार्षद अरुण झा, लक्ष्मी कुमारी, सीमा सिंह, बबिता वर्मा, विकास सिंह, शशांक शेखर झा, नीरज परिहार शाहदेव, सौरभ ठाकुर, रोहन भगत कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel